Skip to content

बॉलीवुड ने मिलाया माहिरा और फवाद खान को

बॉलीवुड ने मिलाया माहिरा और फवाद खान को हिंदुस्तान में आकर हुई थी दोनों की दोस्ती

बॉलीवुड ने मिलाया माहिरा और फवाद खान को हिंदुस्तान में आकर हुई थी दोनों की दोस्ती पाकिस्तान में रहते हुए दोनों एक दूसरे से रहते थे अनजान|

हिंदी सिनेमा ने पाकिस्तान के कई कलाकारों को दुनिया में फेमस किया| हिंदी फिल्में करके पाकिस्तान के कई कलाकार दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं उनमें से फवाद खान माहिरा खान और Saba Qamar जैसे नाम शामिल है जिन्होंने बॉलीवुड की सर जमीन पर कदम रखा और दुनिया में शोहरत हासिल की| सबा कमर ने इरफान खान के साथ फिल्म की थी हिंदी मीडियम जोकि काफी बड़ी हिट साबित हुई थी और उस फिल्म के जरिए सबा कमर को और भी ज्यादा ख्याति प्राप्त हुई थी पूरी दुनिया में| वह खुद भी इस बात को मानती हैं कि उनकी जिंदगी का एक बड़ा ब्रेक था हिंदी मीडियम वह भी  इरफान खान जैसे महान कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला जिसके बाद उन्हें पूरी दुनिया में शोहरत हासिल हुई|

फवाद खान और माहिरा खान भी दो ऐसे नाम हैं जो पाकिस्तान में तो काफी फेमस है लेकिन पूरी दुनिया में  इन्हें पहचान तब मिली जब इन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आकर हिंदी फिल्में की|

हिंदुस्तान पहुंच कर दोनों एक दूसरे के टच में आए और यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान और वही के मशहूर कलाकार फवाद खान दोनों की दोस्ती हिंदुस्तान में आने के बाद हुई जबकि पाकिस्तान में दोनों बहुत वक्त से काम कर रहे थे लेकिन कभी भी दोनों एक दूसरे से बहुत मुखातिब नहीं होते थे| जबकि दोनों ने बहुत ही हिट सीरियल किया था हमसफर जोकि 1 माइल स्टोन माना जाता है पाकिस्तान के टीवी जगत में|इस सीरियल को हिंदुस्तान में भी काफी पसंद किया गया था|

फवाद खान माहिरा खान कि दोस्ती हिंदुस्तान में शुरू हुई जब वह दोनों शूटिंग के सिलसिले में हिंदुस्तान आए हुए थे और यहां पर फवाद खान कपूर एंड संस की शूटिंग कर रहे थे और माहिरा खान रईस की शूटिंग कर रही थी |दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे और दोनों ही हिंदुस्तान में  यहां की चीजों से अनजान थे |ऐसे में दोनों ने एक दूसरे से बात करने शुरू की और धीरे-धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई

कपूर एंड संस में fawad khan का किरदार काफी पसंद किया गया था और वहीं दूसरी तरफ रहीस में शाहरुख खान के अपॉजिट माहिरा खान ने बेहतरीन अदाकारी दिखाई थी और माहिरा खान को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया फिल्म रईस में|

आखिर पाकिस्तान में दोनों की दोस्ती क्यों ना हो सकी

सीरियल हमसफर में फवाद खान और माहिरा खान मेन लीड में  थे और दोनों के scene एक दूसरे के ऑपोजिट बराबर से थे बावजूद इसके दोनों में दोस्ती ना हो सकी थी क्योंकि उस वक्त माहिरा खान जिंदगी के बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी उनका अपने पति के साथ seperation हो रहा था जिसके चलते वह अपने ही उलझन में उलझी रहती थी और यही वजह थी कि वह सेट पर आने के बावजूद किसी से gel नहीं होती थी मिलती-जुलती नहीं थी|

ना ही जल्दी किसी से बात करती थी और fawad भी अपनी ही दुनिया में मस्त रहते थे| यह मेन वजह थी कि फवाद और माहिरा एक दूसरे के साथ काम करने के बावजूद कभी भी दोस्ती के बंधन में नहीं बने थे बंधे थे लेकिन भारत आकर दोनों में दोस्ती हुई क्योंकि ऐसा अक्सर होता है विदेशों में जब कोई अपना मिलता है तो ना चाहते हुए भी उससे अपनायत  हो जाती है |इसी के चलते हैं फवाद और माहिरा में हिंदुस्तान में दोस्ती हुई|