Skip to content

किराए के टट्टू के सहारे बॉलीवुड

किराए के टट्टू के सहारे बॉलीवुड फंक्शंस में बुलाने लगे हैं किराए के लोगों को भीड़ बढ़ाने और शोर मचाने के लिए जिससे इवेंट हिट नजर आए|

किराए के टट्टू के सहारे बॉलीवुड फंक्शंस में बुलाने लगे हैं किराए के लोगों को भीड़ बढ़ाने और शोर मचाने के लिए जिससे इवेंट हिट नजर आए|बॉलीवुड के इवेंट्स हमेशा से ही काफी है हैपनिंग रहे हैं उन्हें कभी भी किराए के लोगों को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती थी जो इवेंट पर पहुंचे और शोर मचाए बिना बात के सीटियां बजाएं|बिना बात के तालियां बजाएं लेकिन अब ऐसा होने लगा है पिछले काफी इवेंट्स में ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे लोगों को बुलाकर बैठा दिया जाता है और उनसे बिना बात के ही एक -एक अनाउंसमेंट पर तालियां और सीटियां बजवाई जाती है जिसके चलते हैं ऐसा लगता है कि बॉलीवुड अपनी क्रेडिबिलिटी होता जा रहा है|

 हाल ही में फिल्म Govinda naam mere नाम मेरा का फर्स्ट लुक लॉन्च मुंबई के जुहू स्थित फाइव स्टार होटल में किया गया इसको लांच करने के लिए करण जौहर विकी कौशल कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर मौजूद थे|

इससे पहले कि यह सितारे स्टेज पर आते फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर दिखाया गया इस ट्रेलर को दो बार दिखाना पड़ा लेकिन दोनों बार हॉल में मौजूद किराए के लोगों को ने इतना शोर मचाया इतनी तालियां मारी इतनी सीटियां  बजाई की हॉल में मौजूद मीडिया और दूसरे लोगों को जरा सा भी पल्ले नहीं पड़ा  कि आखिर ट्रेलर में क्या बोला जा रहा है| ना डायलॉग समझा आरहे थे नाही गाने के बोल समझ आ रहे थे इतनाज्यादा शोर मचा रखा था किराए पर बुलाए गए लोगों ने की वहां मौजूद दूसरे लोग इरिटेट हो रहे थे लेकिन इसमें उनकी भी क्या गलती है उन्हें तो बुलाया ही गया था शोर मचाने के लिए|

हॉल में मीडिया के पुराने और सीनियर मेंबर्स भी मौजूद थे वह बहुत पहचानने की कोशिश कर रहे थे जो शोर मचा रहे हैं क्या उनका किसी भी तरीके से फिल्म से कोई नाता है क्या वह प्रोडक्शन से जुड़े हैं या वह मीडिया से जुड़े हैं ना ही वह डिस्टिंग्विश गेस्ट लग रहे थे उनकी होलिया से साफ पता चल रहा था कि वह इसी काम के लिए खासतौर से बुलाए गए है|

यह कोई पहला मौका नहीं था जहां पर इस तरह के लोगों को बुलाकर जबरदस्ती इवेंट को हिट दिखाने के लिए जोरो से तालियां सीटियां  बजाई गई हो बल्कि इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के ट्रेलर लॉन्च पर भी ऐसा ही कुछ देखने मिला था उससे पहले जुग-जुग जियो के ट्रेलर लांच पर भी बहुत कुछ ऐसा ही नजारा था|

पहले कभी नहीं  मीडिया ने इस तरह के एक्सपीरियंस किए हैं

इंटरटेनमेंट मीडिया से जुड़े पुराने सीनियर जर्नलिस्ट बताते हैं कि पहले भी ट्रेलर लॉन्च हुआ करते थे सॉन्ग लांच हुआ करते थे जहां पर फिल्म की स्टार कास्ट और मीडिया और कुछ गेस्ट मौजूद रहते थे| ट्रेलर सॉन्ग अच्छा लगने पर खुद मीडिया सभ्य तरीके से ताजिया या उसकी वाहवाही  करती थी लेकिन अब जो यह नया trend शुरू हुआ है वह बहुत ही नाकाबिले बर्दाश्त है क्योंकि इतना शोर  मचता है जो की इरिटेशन पैदा करता है मौजूद लोगों में|