बॉलीवुड के माई बाप के मुंह पर थप्पड़ है..कंगना राणावत बॉलीवुड पर फिर बरसी
बॉलीवुड के माई बाप के मुंह पर थप्पड़ है..कंगना राणावत बॉलीवुड पर फिर बरसी अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन पर बॉलीवुड को सुनाई खरी-खोटी.
कंगना का पंगा बॉलीवुड से काफी वक्त से चल रहा है कोई भी मौका कंगना नहीं छोड़ती जब वह बॉलीवुड पर निशाना ना साध्ती हो.
फिल्म धाकड़ की प्रमोशन में कंगना बिजी हो गई हैं और पिछले दिनों उन्होंने मुंबई में धाकड़ का ट्रेलर लॉन्च किया.. जहां पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी लेकिन सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन सिर्फ कंगना ही थी.
ट्रेलर लॉन्च पर अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी थी लेकिन ज्यादातर सवाल सिर्फ कंगना से हो रहे थे और कंगना भी बेबाकी के साथ हर सवाल का जवाब दे रही थी.
कंगना ने बॉलीवुड पर उतारा गुस्सा
कंगना राणावत ने बॉलीवुड पर गुस्सा उतारते हुए कहा ”बॉलीवुड के माई बाप के मुंह पर थप्पड़ है” यह बात उन्होंने उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि साउथ के स्टार्स अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर रहे हैं, पैन इंडिया फिल्म्स के नाम से एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है.. इस पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि जिस तरह से साउथ की फिल्म और वहां के स्टार् यहां पर धूम मचा रहे हैं वह ”बॉलीवुड के माई बाप के मुंह पर थप्पड़ है”.
साउथ के स्टारस का पक्ष लेते हुए कंगना ने कहा की जिस तरह से अभी तक साउथ के स्टार और वहां की फिल्मों के साथ Bollywood में सौतेला व्यवहार किया गया है, उसी का नतीजा है कि वह कि अब वह अपनी सक्सेस किसी विक्ट्री की तरह मना रहे हैं.. कंगना ने आगे कहां हमेशा ही साउथ की फिल्मों को और वहां के सितारों को Bollywood में नेगलेक्ट किया गया.आज तक कोई भी साउथ का सितारा बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाया क्योंकि यहां के लोगों ने उनको यहां settle नहीं होने दिया.
कंगना का मानना है कि हिंदुस्तान के सारे थियेटर्स जितने हिंदी फिल्मों के हैं उतने ही साउथ फिल्मों के भी हैं.. हिंदुस्तान सिर्फ बॉलीवुड एक्टर्स का नहीं बल्कि साउथ के एक्टर्स का भी है और यह उनका हक है कि उनकी फिल्में सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में रिलीज हो.
धाकड़ भी कई भाषा में डब होगी
कंगना राणावत की एक्शन से भरी फिल्म धाकड़ हिंदी में नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु में भी डब की जा रही है और यह सिर्फ नॉर्थ में नहीं बल्कि साउथ में भी रिलीज की जाएगी यानी कि पैन इंडिया के तौर पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.. कंगना इसको एक बड़ी अपॉर्चुनिटी मानती हैं कि उनकी फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी और इससे फिल्म के बिजनेस को भी फायदा पहुंचेगा.
हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म्स, फिर चाहे वो पुष्पा हो, RRR हो या केजीएफ चैप्टर 2 हो ..इन सब फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं.. हिंदी बेल्ट में भी इन फिल्मों ने कमाल दिखाया है और वही इनके सामने जो भी हिंदी फिल्म रिलीज हुई उसको दर्शकों ने नकारा है ..इसको देखते हुए पता चलता है कि अब हिंदी बेल्ट में भी साउथ का परचम लहरा रहा है.