Skip to content

कैलाश खेर पर बोतल से हमला

कैलाश खेर पर बोतल से हमला  लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हमला हुआ कैलाश पर

कैलाश खेर पर बोतल से हमला|  लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हमला हुआ कैलाश पर| kailash kher हंपी उत्सव हुबली में रविवार को परफॉर्म कर रहे थे और उनके परफॉर्मेंस को वहां पर मौजूद लोग खूब इंजॉय कर रहे थे लेकिन उसी ऑडियंस में 2 लोग kailash kherसे बेहद नाराज भी थे|

उन्होंने अपनी नाराजगी कैलाश पर हमला करके जताई| कैलाश खेर जब परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी वहां मौजूद 2 लोगों ने कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंकी जिसमें से एक पानी की बोतल उनके पैर पर लगी| शुक्र है कि पानी की बोतल कांच की नहीं थी प्लास्टिक की थी| अगर कांच की होती तो ज़ख़्मी हो सकते थे कैलाश खेर |जिन लोगों ने kailash पर पानी की बोतल से हमला किया उनकी नाराजगी थी कि वह कन्नड़ भाषा में गाना नहीं सुना रहे |कैलाश हुबली में पुनीत को ट्रिब्यूट दे रहे थे और इसी बीच वहां मौजूद 2 लोगों ने उनके कन्नड़ भाषा में गाना ना गाने पर पानी की बोतल कैलाश की तरफ खींच कर फेंकी|

वहां मौजूद सिक्योरिटी ने पानी की बोतल को स्टेज पर से  फौरन हटा लिया और वहां मौजूद पुलिस ने उन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर एफ आई आर भी दर्ज की है| खुद kailash kher ने इस बात को बहुत गंभीरता से नहीं लिया बल्कि उन्होंने हंसते हुए अपने परफॉर्मेंस को जारी रखा बस उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पूरे इंसीडेंट की जानकारी दी|

लाइव शो के दौरान दो लोगों ने कैलाश खेर से बदतमीजी की जिसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

कैलाश खेर की आवाज दूसरे सिंगर से बहुत अलग है |उनकी आवाज में एक अलग खनक है एक अलग ही जादू है जिसकी वजह से गानों की भीड़ में उनके गानों को आसानी के साथ पहचाना जा सकता है कि यह गाना कैलाश खेर ने ही गाया है|

देश-विदेश हर जगह कैलाश खेर के shows हुआ करते हैं |जहां पर  उनका लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए ऑडियंस बेकरार रहती है |बहुत प्यार जताती है उनके गाने उनके परफॉर्मेंस को देखने के बाद और कैलाश खेर का कहना है कि इससे अच्छा तोहफा और experience नहीं हो सकता जब वह लाइव परफॉर्मेंस देते हैं और उसी वक्त जनता का प्यार उनके सामने आता है| उनको लगता है कि उनका जीवन सफल हो गया है|