Skip to content

पठान की आंधी में बॉयकॉट गैंग उड़ गया

पठान की आंधी में बॉयकॉट गैंग उड़ गया देशभर में ने नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखा 

पठान की आंधी में बॉयकॉट गैंग उड़ गया|देशभर में नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखा कि जिस तरह की एडवांस बुकिंग और ओपनिंग फिल्म पठान को लगी उसने फिल्म इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस के अगले पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए| पिक्चर हॉल के अंदर पिक्चर हॉल के बाहर गजब की दीवानगी देखी गई दर्शकों की पठान को देखने के लिए |

ऐसे में boycott bollywood गैंग किसी सूखे पत्ते की तरह पठान की आंधी में उड़ता हुआ नजर आया |फिल्म पठान की रिलीज से पहले बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था कि फिल्म को भारी नुकसान पहुंचाया जाए| film देखने लोग ना पहुंचे थिएटर तक लेकिन शाहरुख की दीवानगी ने बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग को आईना दिखा दिया जिसमें साफ नजर आ रहा था की शाहरुख के सामने बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग की कोई हैसियत नहीं है|

 

अपनी खींज को मेंटेन रखने के लिए bollywood बॉयकॉट गैंग ने थिएटर के बाहर भी प्रदर्शन किए|

शाहरुख खान और पठान के खिलाफ नारेबाजी की| समझ में यह नहीं आ रहा था  कि आखिर वजह क्या है नाराजगी के पीछे |फिल्म किसी ने देखी नहीं थी| शाहरुख के कैरेक्टर के बारे में उन्हें पता नहीं था| बस हवा में प्रदर्शन चल रहा था बॉयकॉट पठान और बॉयकॉट शाहरुख खान चल रहा था|

फिल्म देखने के बाद पता चला कि film मैं तो शाहरुख खान देश के लिए मर मिटने वाले अंडरकवर एजेंट है| देश की आन पर कोई आंच ना आए इसके लिए वह जान भी देने को तैयार हैं| फिल्म कहीं से भी देश के खिलाफ नहीं है| अगर ऐसा कुछ होता तो सेंसर बोर्ड ही इसको पास ना करती| इन सब चीजों के बावजूद bollywood बॉयकॉट गैंग पूरी कोशिश करता रहा की पठान को अपनी तरफ से जितना नुकसान पहुंचा सके पहुंचा दें लेकिन ऐसा हो ना सका| बॉक्स ऑफिस पर bollywood बॉयकॉट गैंग की एक ना चली और पहले ही दिन पठान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए|

लाल सिंह चड्ढा समझा था क्या

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज पर थी तो उस वक्त भी बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग ने सर उठाया था और हर तरफ शोर मचाया था आमिर खान की फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए| फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी थी उसके पीछे वजह यह नहीं थी कि बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग का जादू चल गया था बल्कि उसके पीछे वजह थी फिल्म काअच्छा ना बनना |लाल सिंह चड्ढा दर्शकों को पसंद नहीं आई थी| फिल्म में बहुत सारी कमियां नजर आई थी जिसकी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी और उस वक्त बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग को लगा था कि उसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशाआई हुई है|

इस बार भी उसी गलतफहमी में बॉलीवुड बायकॉट गैंग था कि वह लाल सिंह चड्ढा की तरह ही पठान को भी आड़े हाथों ले लेगा लेकिन पठान की दीवानगी दर्शकों में हद से ज्यादा भरी हुई थी रिलीज से पहले ही |यही वजह थी कि अब तक की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग लगी थी पठान को |ऐसे में भला बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग कीकहां चल सकती थी और नतीजा सबके सामने है कितने ही पिक्चर हॉल में लोगों की दीवानगी सामने आई है जहां पर film के गाने पर लोग अपने शर्ट उतार कर नाच रहे हैं उन्हें यह भी फिक्र नहीं की ठंडक का मौसम है बावजूद इसके खुशी में वह अपनी शर्ट उतार कर पठान के गानों पर झूम रहे हैं नाच रहे हैं| यहां तक की स्क्रीन के स्टेज पर  चणकर डांस कर रहे हैं|

फिल्म पठान की लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी बात नहीं है कि बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग खुद भी चेहरे पर मास्क लगाकर पिक्चर हॉल में बैठा नजर आए|