दल बदलने लगा बॉयकॉट गैंग |पठान की आंधी ऐसी चल रही है देश में
दल बदलने लगा बॉयकॉट गैंग |पठान की आंधी ऐसी चल रही है देश में जिसमें बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग अपने रंग बदलते दिखाई देने लगा जो नारे लगा रहे थे बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग के अब वह भी पठान को देखने पिक्चर हॉल तक खींचे जा रहे हैं|
पठान को देखने के लिए बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग के लोग जो पहुंच रहे थे |उसमें भी उनका मकसद फिल्म को गिराना था| इसी मकसद के साथ पहुंच रहे थे थियेटर्स में कि जब बाहर निकलेंगे तो जमकर बुराई करेंगे फिल्म पठान की शाहरुख खान की |यही नहीं उन्हें थिएटर तक पहुंचाने के लिए फ्री की टिकट भी दिए जा रहे थे| जिससे उनको अपने पैसे ना खर्चा करने पड़े और वही बोले जो उनसे कहा गया है लेकिन कहीं ना कहीं शाहरुख की दीवानगी तो उनके भी सर पर चढ़कर बोलने लगी और बाहर निकलने के बाद खुद ही भेद खोलने लगे कि कैसे उन्होंने दल बदला बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग से पठान के खेमें का|
boycott bollywood गैंग के एक सदस्य का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें वह अपनी आपबीती बता रहा है कि वह थिएटर तक पहुंचा था नारेबाजी करने के लिए पठान के खिलाफ |पहले दिन उसको नारेबाजी करने के पैसे दिए गए थे लेकिन दूसरे दिन जब वह पहुंचा नारेबाजी करने के लिए तो वहां पर कोई नजर नहीं आया नारेबाजी करने के लिए अब इस बार पैंतरा बदल चुके चुका था boycott bollywood गैंग का|
अब उन्होंने नया पैंतरा खेला था कि इस बार थिएटर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी नहीं करेंगे बल्कि फिल्म देखने जाएंगे बाहर निकलेंगे तो जमकर बुराई करेंगे लेकिन उसमें से एक शख्स ने असलियत बयान कर दी |उसने बोला कि पहला हाफ तो उसने विरोध के चलते देखा इसलिए उसको पहले हाफ में बुराइयां नजर आई लेकिन दूसरा हाफ देखने जब बैठा तो उसका दिल दिमाग बदलने लगा उसे फिल्म अच्छी लगने लगी लेकिन उसे सेटिस्फेक्शन नहीं मिल रहा था इसलिए उसने तय किया कि पहली बार गए थे विरोध करने अब जाएंगे सपोर्ट करने|
धुआंधार कमाई करती नजर आ रही है पठान बॉक्स ऑफिस पर
सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दूसरे दिन ही उसने 100 cr से ऊपर की कमाई कर ली और अगर देखे तो यह बहुत बार रिकॉर्ड है किसी भी हिंदी फिल्म के लिए जिसने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इतना बड़ा कलेक्शन अपने नाम कर लिया हो बॉक्स ऑफिस पर|
पठान की दीवानगी सिनेमाघरों के अंदर बाहर देखी जा सकती है लोग झूम रहे हैं गा रहे हैं नाच रहे हैं और यह बहुत वक्त के बाद ऐसा हुआ है किसी हिंदी फिल्म के साथ जिसको देखने के बाद पिक्चर हॉल में तालियां बज रही है सीटी बज रही हो लोग नाच रहे गा रहे हैं |सिर्फ थिएटर के अंदर नहीं जब वह बाहर निकलते हैं तो वहां भी उनका वही आलम होता है अपनी खुशी नाच गाकर कर जता रहे हैं|
बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग के सूर पूरी तरह से बदल चुके हैं |अब वह दूसरे तरीके ढूंढ रहे हैं कि कैसे पठान का बॉयकॉट से तो कुछ हुआ नहीं बल्कि हिंदुस्तान की जनता ने ऐसे लोगों को वह आइना दिखाया जिसमें वह शर्मिंदा होते नजर आ रहे हैं|