Skip to content

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर चली गोलियां.

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर चली गोलियां, 4 राउंड फायरिंग हुई.

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला किया और गोलियां चलाई, इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी।
असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुर के पास छिजारसी टोल गेट पर अचानक से कई बदमाशों ने हमला कर दिया. जिस वक्त हमला हुआ असदुद्दीन ओवैसी कार में मौजूद थे और खुद उन्होंने ही जानकारी दी ट्वीट करके कि उनकी कार पर हमला हुआ है, छिजारसी टोल गेट पर.

हमलावरों की तादाद 3 से 4 बताई जा रही है. जो अचानक से असदुद्दीन ओवैसी की कार के पास आए और उन्होंने हथियार निकाल कर चार राउंड फायर किए गाड़ी पर और उसके बाद वह बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए लेकिन जाने से पहले वह अपने साथ लाए हुए हथियारों को वहीं छोड़ गए, जिन हथियारों से उन्होंने कार पर गोलियां चलाई थी.

हमलावरों ने जो गोलियां चलाई तो उसमें से एक गोली कार के टायर पर भी लगी, जिससे गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन इससे ओवैसी का काफिला रुका नहीं. ओवैसी दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से आगे निकल गए.. हमलावरों की मंशा क्या थी, आखिर क्यों उन्होंने ओवैसी की गाड़ी को टारगेट किया और उस पर गोलियां चलाई .यह तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. ना ही किसी ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ना ही खबर लिखे जाने तक हमलावरों को पकड़ा गया.

चुनावी दौरे पर है असदुद्दीन ओवैसी.

उत्तर प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी भी चुनावी दौरे पर हैं और अलग-अलग जगहों पर एआईएमआईएम के प्रचार में लगे हैं. जिसके लिए उन्हें रोड का ही सफर तय करना पड़ रहा है और इसी के चलते हैं उन पर हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गए.

उत्तर प्रदेश में चुनाव का जोर हर तरफ देखा जा सकता है. सारी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं उत्तर प्रदेश के चुनाव में क्योंकि यहां पर चुनाव बहुत अहम माना जाता है केंद्र सरकार के लिए.