बस ड्राइवर ने यात्रियों की जान खतरे में डाली लापरवाही भरा वीडियो सामने आया
बस ड्राइवर ने यात्रियों की जान खतरे में डाली लापरवाही भरा वीडियो सामने आया जहां पर नजर आ रहा है कि कैसे एक बार ड्राइवर ने तमाम यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया/ यात्रियों को खबर भी न थी कि उनकी जान खतरे में है उन्हें पूरा भरोसा था बस ड्राइवर पर कि वह सही सलामत उनके मुकाम पर पहुंचाएगा/
bus driver लेकिन बेहद लापरवाह था उसे किसी की जान की कोई फिक्र नहीं थी बस अपनी धुन में मस्त था ,अपने मजे के लिए वह सबकी जान से खेल रहा था ,वीडियो देखने के बाद किसी की भी रूह कांप सकती है की कैसे बस ड्राइवर अपनी धुन में मस्त और सब की जान से खिलवाड़ करता हुआ बस चल रहा था/
बस ड्राइवर की हरकत को एक यात्री ने अपने कमरे में कैद कर लिया इसके बाद हड़काम मच गया/
वीडियो देखने में मस्त था बस ड्राइवर
वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर रात के वक्त बस चल रहा है और बस की स्पीड भी काफी नजर आ रही है/ सिर्फ इतना ही नहीं उसका सारा ध्यान मोबाइल में वीडियो देखने में लगा हुआ था, कानों में हेडफोन लगा रखे थे और सड़क पर देखने के बजाय वह स्पीड से बस को चलते हुए चला जा रहा था, वीडियो देखने में मग्न था/
https://youtu.be/GQ4STS9BWCQ?si=0ctQJqQb7NhkY9FB
उसे यह एहसास नहीं था कि हाईवे पर वह बस चल रहा है और स्पीड पर चला रहा है बहुत सारी यात्री बस के अंदर मौजूद हैं/ हाईवे पर वैसे ही बहुत चौकन्ना होकर ड्राइविंग की जाती है लेकिन उसका सारा ध्यान वीडियो में लगा हुआ था और उसने अपना मोबाइल बस के स्पीड मीटर पर रखा हुआ था और सर झुका कर वह बड़े मजे से वीडियो देखा जा रहा था और बस राम भरोसे चल रही थी/
जागरूक नागरिक में से किसी एक नागरिक ने बस ड्राइवर की हरकत को चुपचाप अपने कमरे में कैद किया और उसको वायरल कर दिया/ इसके बाद यह खबर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास भी पहुंची और उन्होंने बस ड्राइवर की इस शर्मनाक हरकत पर उस बस ड्राइवर के खिलाफ इंक्वारी के आदेश दे दिए हैं/