Skip to content

जवान के खिलाफ प्रचार शुरू

जवान के खिलाफ प्रचार शुरू यह तो होना ही था आखिर कब तक चुप बैठते शाहरुख के खिलाफ

जवान के खिलाफ प्रचार शुरू यह तो होना ही था आखिर कब तक चुप बैठते शाहरुख के खिलाफ/ फिल्म जवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है अंध भक्तों ने जो काफी समय से चुपचाप बैठे थे इस बात का इंतजार कर रहे थे की जवान रिलीज हो और दर्शक खुद से ही इस फिल्म को नकार दें लेकिन सारे अरमानों पर पानी फिर गया जब पिक्चर हॉल से दर्शन फिल्म को देखकर निकले तो हर कोई शाहरुख खान की फिल्म जवान की तारीफों के पुल बांध रहा था/

हर कोई यह कह रहा था जवान देखकर वह खुद भी जवान हो गए हैं/ बस यह बात अंध भक्तों को तीर की तरह चुभ रही थी और वह इस बात में जुट गए कि कैसे जवान की बुराइयां शुरू की जाए और उसके लिए उन्होंने एक तरीका ढूंढ लिया जो कि बाद में पकड़ा गया/

शाहरुख के खिलाफ जो लोग हैं उन्होंने पुराने ट्वीट्स को निकाल कर नया जामा पहना कर सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया/ जिसमें लिखा था कि शाहरुख की फिल्म जवान फ्लॉप है /फिल्म की कोई कहानी नहीं है/ शाहरुख  ओल्ड लगे हैं/ इस तरह के तमाम कमेंट्स वाले पुराने ट्वीट्स निकाल कर उन्हें नए तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया/

यह वह ट्वीट्स थे जो तब लिखे गए थे जब शाहरुख खान की फिल्म हैरी मेट सेजल आई थी/ उस वक्त के ट्वीट्स को नए तरीके से सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया गया उसमें जवान का नाम ऐड करके लेकिन सोशल मीडिया पर ही सक्रिय लोगों ने पकड़ लिया कि यह सब चोरी करके पुराने ट्वीट्स को नए तरीके से कॉपी पेस्ट कर रहे हैं/

जवान का जादू बरकरार है

शाहरुख खान की फिल्म जवान जोकी 7 सितंबर को रिलीज हुई और रिलीज होते ही उसने पूरी दुनिया में हंगामा मचा दिया/ दूसरे ही दिन वह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है वर्ल्डवाइड बिजनेस में/

अब यह बात अंध भक्तों को रास नहीं आ रही थी लेकिन पब्लिक है जो सब जानती है उसे पता है क्या अच्छा है क्या बुरा/ क्या देखना है क्या नहीं देखना और इस पब्लिक ने तय किया जवान को सुपर डुपर हिट बनाना है क्योंकि फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरी हुई है जो कि हर किसी को पसंद आ रही है/

फिल्म जवान कई लैंग्वेज में रिलीज की गई है और इसमें साउथ के सुपरस्टार लिए गए हैं जिसमें नयनतारा सेतुपति और प्रियामणि है/

राजनीति पर करारा प्रहार किया गया है फिल्म जवान के जरिए इस फिल्म में वह इंसिडेंट दिखाए गए हैं जो रियल लाइफ इंसिडेंट से मिलते जुलते हैं और एक बड़ा संदेश दिया गया है जब नेता को चुनो तो ऐसा नेता चुनो जो पढ़ा लिखा हो/ उसके अलावा जो नेता तुम्हारे से किए हुए वादों को पूरा कर सके उन्हीं को वोट देकर चुनो यानी कि अपने वोट का सही इस्तेमाल करो/