Skip to content

जिसको पसंद नहीं करते उसके साथ काम नहीं कर सकते

जिसको पसंद नहीं करते उसके साथ काम नहीं कर सकते प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

जिसको पसंद नहीं करते उसके साथ काम नहीं कर सकते प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा /एक बड़ा इशारा था उन लोगों की तरफ जिनके साथ प्रियंका चोपड़ा काम नहीं कर रही/

मुंबई में अपनी वेब सीरीज Citadel की कॉन्फ्रेंस पर प्रियंका चोपड़ा मौजूद थी जहां पर उनसे बहुत सारे सवाल जवाब हो रहे थे उसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वह उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकती जिन को पसंद नहीं करती हैं/ जिनके साथ वह कंफर्टेबल नहीं हैउनके साथ उनको काम करने में मजा नहीं आता/

ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि उनसे पूछा जा रहा था बॉलीवुड और हॉलीवुड में काम करने का एक्सपीरियंस और क्या डिफरेंस है दो जगहों पर इस बात पर उन्होंने अपने दिल की बात कह डाली थी की उन्हें उन लोगों के साथ काम करने में बिल्कुल मजा नहीं आता अब वह उनके साथ काम भी नहीं कर सकती हैं जिनको पसंद नहीं करती जो नेगेटिव वाइब देते हैं/

प्रियंका का यह जवाब उन लोगों के लिए था जिनसे वह बहुत पीड़ित रहती थी जब वह बॉलीवुड में काम किया करती थी उन्होंने आगे यह भी बताया कि उनके साथ बहुत कुछ गलत हुआ /बहुत से लोगों ने गलत करने की कोशिश की लेकिन अब वो उन सब बातों को भूलना चाहती हैं और काफी हद तक भूल भी चुकी हैं अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं/

इशारो इशारो में प्रियंका चोपड़ा बहुत सारी बातें कहती चली गई/ खुलकर नाम तो किसी का नहीं लिया लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं छुपाया की उनके साथ बॉलीवुड में बहुत कुछ गलत हो रहा था एक्सप्लोइटेशन की हद तक उन्हें परेशान किया जा रहा था/

बहुत वक्त लगा दिया हिम्मत जुटाने में

जो हाले दिल प्रियंका चोपड़ा ने अपना बयान किया उस दर्द से न जाने कितनी ही एक्ट्रेसेस गुजर रही होंगी या गुजर चुकी होंगी लेकिन किसी में भी प्रियंका जैसी हिम्मत नहीं आई जो खुलकर इंडस्ट्री में रहते हुए और दर्द सहते हुए अपने दिल की बात जुबां पर ला सकें लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने देर से ही सही लेकिन अपने दिल की बात सबके सामने रखी जहां पर उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से हटना पड़ा क्योंकि उन्हें यहां पर साइडलाइन कर दिया गया था/

प्रियंका चोपड़ा ने इतना वक्त क्यों लिया इस बात को कहने के लिए जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि अभी वक्त नहीं आया है की हिम्मत दिखाई जाए लेकिन अब वह उस मुकाम पर आ चुके हैं जहां पर उन्हें अब किसी का डर नहीं अब उन्होंने अपना एक अलग मुकाम और अलग जगह बना ली है जहां पर वह अपने को सिर्फ सेफ महसूस कर रही हैं /

इसी वजह से उन्होंने अब जाकर इतनी बड़ी बात कहीं जिसे वह शायद छुपा भी सकती थी लेकिन उन्होंने सच्चाई को छुपाने से बेहतर समझा कि बॉलीवुड का काला सच भी दुनिया के सामने लाया जाए /जब वह बॉलीवुड में काम कर रही थी तो उस वक्त उन्हें काफी एक्सप्लोइटेशन का सामना करना पड़ रहा था/ उनके हाथ से फिल्में जा रही थी उनका फ्रस्ट्रेशन लेवल बढ़ बना रहा था और कुछ नहीं कर पा रही थी/ ऐसे में अपना हाल-ए-दिल किसी के सामने बयान नहीं कर पा रही थी क्योंकि उनको पता था कि अभी उनका वह मुकाम नहीं है कि वह किसी के खिलाफ कुछ बोल सकें वरना जो थोड़ा बहुत काम मिल रहा है वह भी बंद हो जाता/