Aditya Thackeray पर केस दर्ज लेकिन किया पलटवार आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर
Aditya Thackeray पर केस दर्ज लेकिन किया पलटवार आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है और यह मामला इस इसलिए दर्ज हुआ क्योंकि Aditya Thackeray ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में निर्माणाधीन डेलिसल ब्रिज को सार्वजनिक तौर पर खोलकर पुल का उद्घाटन कर दिया था/
आदित्य ठाकरे ने लोअर परेल इलाके में निर्माणाधीन डेलिसल ब्रिज जिसका अभी थोड़ा काम होना बाकी है बताया जा रहा है/ उस ब्रिज को आम पब्लिक के लिए खोलकर उसका उद्घाटन करने की कोशिश की थी जिसके लिए मुंबई पुलिस ने Aditya Thackeray के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है/
पूर्व मंत्री और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे ने अपने ऊपर पुलिस में दाखिल मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है/ आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने निशाने पर लेटे हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को जनता की कोई परिवार नहीं है/ जनता परेशान हो रही है लेकिन उन्हें इस बात की परवाह नहीं है /उन्होंने आगे कहा कि जनता के हित में काम वह करते रहेंगे इसके लिए भले ही उनके ऊपर ऐसे मामले दर्ज होते रहे/
वार पटवार का दौर जारी है
जिस तरह से आदित्य ठाकरे ने लोअर परेल के इलाके का डेलिसल ब्रिज इनॉग्रते किया था उसके बाद सही यह बात तय थी कि एकनाथ शिंदे सरकार आदित्य ठाकरे पर कोई ना कोई सख्त कदम जरूर उठेएगी और ऐसा ही हुआ भी आदित्य ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया/ इसके बाद आदित्य ठाकरे ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक बार फिर गद्दार कहा और इलीगल मुख्यमंत्री बताया/
यही नहीं बल्कि आगे उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर वार करते हुए कहां की वह बीजेपी के कठपुतली है /जो बीजेपी कहती है सिर्फ वही करते हैं/ Aditya Thackerayने आगे बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने राज्य के बजाय दूसरे राज्यों में जाकर चुनाव में उस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं जिनके वह कठपुतली बन चुके हैं/ Aditya Thackeray ने यह दावा भी किया कि सभी राज्यों में कांग्रेस ही जीतेगी/
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चलते-चलते आदित्य ठाकरे ने वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और आखरी में उन्होंने राजनीतिक पंच मारते हुए कहा पत्रकारों से की मैंने सोचा था कि आप I.N.D.I.A वर्सेस NDA कुछ पूछेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ/