Skip to content

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद दर्द से गुजर रही है छवि मित्तल

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद दर्द से गुजर रही है छवि मित्तल बताया पेन किलर भी असर नहीं कर रहा

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद नाकाबिले बर्दाश्त दर्द से गुजर रही है छवि मित्तल.कुछ दिन पहले ही छवी मित्तल ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था.. जिसको सुनने के बाद उनके फैंस मुरझा से गए थे, सभी को फिक्र हो रही थी कि अब क्या होगा लेकिन किसी वारियर की तरह ही छवी मित्तल ने अपने ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया और उसे हरा दिया.

सोमवार को हुई थी ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी

सोमवार को ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी कराई थी छवी मित्तल ने, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया कि उनकी क्या दिमागी हालात थी जब वह ऑपरेशन के लिए जा रही थी.

ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थीसिया देने से पहले डॉक्टरस ने उनसे कहां कि अपनी आंखें बंद करें और कोई बहुत खूबसूरत चीज सोचें.. छवि ने अपनी आंखें बंद कि और दिमाग में जो तस्वीर बनाई उसमें उन्होंने अपने ब्रेस्ट को हेल्थी और परफेक्ट सोचा और उसके बाद वह बेहोश हो गई और जब उनकी आंख खुली तो वह कैंसर फ्री ब्रेस्ट के साथ थी.

6 घंटे तक छवी मित्तल जी सर्जरी चली और अब वह जानती हैं कि एक और लंबी लड़ाई है पूरी तरह से ठीक होने की.. ऑपरेशन के बाद छवि ने शेयर की अपनी तस्वीर जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही है.लेकिन साथ ही छवि ने बताया कि इस वक्त उन्हें बेहद दर्द से गुजरना पड़ रहा है, ऐसा दर्द जिसमें pain killers भी काम नहीं कर पा रही लेकिन वह खुश हैं कि उन्होंने एक बड़ी जंग जीती.

हॉस्पिटल में डांस करती नजर आ रही थी

छवी मित्तल जब हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी अपने ऑपरेशन के लिए, उस टाइम पर भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था इसमें वह हॉस्पिटल के रूम में डांस कर रही थी.. जिससे यह जाहिर हो रहा था की छवि कितनी बहादुर हैं और अपनी इस भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए कितनी तैयार है..

अब जब छवि ने अपनी बीमारी को मात दे दी है तो उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है.. खासतौर से अपने पति मोहित हुसैन का जिनके बारे में उन्होंने लिखा कि वह उनकी आंखों में दोबारा आंसू देखना नहीं चाहती.. किसी मजबूत दीवार की तरह ही इस मुश्किल वक्त में वह उनके साथ खड़े रहे.