Skip to content

गुजरात में पठान के रिलीज पर कशमकश

गुजरात में पठान के रिलीज पर कशमकश अपनी कंट्रोवर्सी के चलते बहुचर्चित फिल्म हो गई है 2023 की| 

गुजरात में पठान के रिलीज पर कशमकश अपनी कंट्रोवर्सी के चलते बहुचर्चित फिल्म हो गई है 2023 की |25 जनवरी यानी कि 2023 के पहले महीने के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने जा रही है फिल्म पठान और अभी तक 2023 की शुरुआत से लेकर कोई भी फिल्म hit नहीं साबित हुई है| जिसमें विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की बनाई हुई फिल्म कुत्ते भी शामिल है |

जो बॉक्स ऑफिस पर सिसकियां ले रही है| जबकि इसमें बड़ी स्टार कास्ट मौजूद थी तब्बू नसरुद्दीन शाह जैसे सितारे मौजूद हैं| बावजूद इसके फिल्म कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई |यानी कि 2023 की अच्छी शुरुआत के लिए अब नजरें पठान  पर टिकी है|

गुजरात में मल्टीप्लेक्स के मालिक काफी परेशान चल रहे हैं क्योंकि वहां पर कई हिंदू संगठन कह चुके हैं कि वह फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने देंगे गुजरात में |अब ऐसे में कशमकश शुरू हो गई है गुजरात के मल्टीप्लेक्स के मालिकों के बीच में कि क्या करें और क्या ना करें|

जब कोई बड़ा संगठन किसी बात का विरोध करने लगे तो मुश्किलों का अंदेशा होने लगता है

ऐसा ही अंदेशा गुजरात में मल्टीप्लेक्स के मालिकों को हो रहा है क्योंकि फिल्म पठान की रिलीज पर गुजरात के कई हिंदू समर्थक संगठन जिसमें बजरंग दल भी शामिल है उन्होंने एक ही आवाज लगा रखी है कि पठान को रिलीज नहीं होने देंगे गुजरात में|

वहां के मल्टीप्लेक्स के मालिकों का मानना है कि अगर यही हाल रहा तो रिलीज के वक्त मल्टीप्लेक्स और वहां पर फिल्म देखने आने वाली जनता की सिक्योरिटी खतरे में आ सकती है और इसी के लिए वहां के मल्टीप्लेक्स के owners ने गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री से मुलाकात की और अपनी परेशानी  बताइ| जिस पर सरकार की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनके मल्टीप्लेक्स और फिल्म देखने आने वाली जनता की सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम रखा जाएगा और कोई भी ऐसी वारदात नहीं होने देंगे जिससे माहौल खराब हो या फिर किसी तरह की हानि पहुंचे मल्टीप्लेक्स को |

 

बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

जिस तरह से फिल्मों का हाल 2022 में देखा गया सिनेमा हॉल हिट फिल्म को तरस रहे थे| धंधा पूरी तरह से loss में गया |मुश्किल से तीन फिल्में पूरे साल में हिट साबित हुई |उस हिसाब से मल्टीप्लेक्स काफी नुकसान में पहले से ही चल रहे हैं और ऐसे में जब उन्हें कमाई करने का मौका दिख रहा है पठान के रूप में जो कि पहले से ही बहुत ज्यादा hype लिए हुए हैं|

जिसको देखने के लिए जनता बेताब है खासतौर से जब से इस फिल्म के साथ कंट्रोवर्सी  जुड़ी है तब से तो लोगों में और बेसब्री बढ़ गई है फिल्म को देखने के लिए |इस फिल्म के ट्रेलर भी समा बांधे हुए हैं ऐसे में अगर फिल्म गुजरात में रिलीज नहीं होती है या फिर डर के साए में रिलीज होती है तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा वहां के मल्टीप्लेक्स के मालिकों को|

बेशर्म रंग इस शब्द के साथ दीपिका पादुकोण ने जो रिवीलिंग ड्रेस पहनी है उसी ने कंट्रोवर्सी को हवा दी है क्योंकि हिंदू संगठनों का मानना है कि दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग पहनकर हिंदू समाज का अपमान किया है और उसी के चलते नाराजगी हर तरफ देखी जा रही है|

25 जनवरी को फिल्म पठान पूरे हिंदुस्तान में रिलीज हो रही है और ऐसे मैं अब सारी निगाहें गुजरात पर टिक गई हैं कि वहां पर जीत किसकी होगी| उन लोगों की जिन लोगों ने इस फिल्म को न रिलीज होने की कसम खा रखी है या फिर प्रशासन की जिसने आश्वासन दिया है मल्टीप्लस owners को कि वह पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे फिल्म रिलीज पर |