Skip to content

देश में कोरोना हुआ बेकाबू 24 घंटे में 58 हजार के पार आंकड़ा..

देश में कोरोना हुआ बेकाबू पिछले 24 घंटे में 58000 के पार हुआ करोना का आंकड़ा जिसमें 534 लोगों की मौत हो गई..

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 534 लोगों की मौत हो गई.

मुंबई : कोरोना के नए मरीजों में पिछले 24 घंटे में राज्य में 51 फीसद और मुंबई में 34 फीसद की बढ़ोतरी हुई है । मंगलवार को राज्य में 18,460 नए मरीज मिले , जिनमें से 59 फीसद मरीज मुंबई के हैं । मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 10,860 नए मरीज मिले ।

दिल्ली में एक दिन में 5.481 कोरोना केस ,बंगाल में एक दिन में 9,073, कर्नाटक में एक दिन में 2,479, तमिलनाडु में एक दिन में 2,731 कोरोना केस मिले।

महाराष्ट्र सरकार की बैठक..

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम बैठक बुलाई जिसमें माना जा रहा है कि कोरोना को लेकर कई मुद्दों पर चर्चाएं होंगी जिनमें

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या नए और प्रतिबंध लगाने चाहिए इसपर होगा मंथन,होटल, रेस्टुरेंट,मॉल में उमड़नेवालाई भीड़ को कैसे काम किया जा सकता है ,उसपर भी इस बैठक में होगी चर्चा

धार्मिक स्थलों,सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति को कम करने को लेकर क्या कदम उठाए जाने चाहिये इसपर भी होगी चर्चा,महाराष्ट्र में पिछले 3 दिनों में कोरोना केसेस का मामला 9000 से बढ़कर 18000 तक पहुंच गया है..

कोरोना केसेस बढ़ने से सरकार चिंतित है..इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे..जो भी चर्चा होगी उसकी जानकारी सीएम उद्धव ठाकरे को दी जाएगी..

ओमीक्रोन को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जताई.

 

 

 

 

 

WHO ने कहा ओमिक्रोन वेरिएंट के बीच सर्दी खांसी को आम बीमारी समझने की गलती ना करें।WHO ने कहा ओमिक्रोन से पूरा मेडिकल सिस्टम पस्त हो सकता है।WHO ने कहा ओमिक्रोन को लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।WHO ने कहा ओमिक्रोन की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।WHO ने कहा ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट से थोड़ा कम घातक है, लेकिन यह मौत का कारण बन सकता है।

दिल्ली मेट्रो की नई गाइडलाइंस जारी..

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ताजा गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में 100 फीसद सिटिंग कैपिसिटी के साथ यात्रा की जा सकेगी।इसके साथ यह भी बताया गया है कि खड़े होकर यात्रा करने के बाद किसी तरह की कोई छूट नहीं है।

मेट्रो के सीपीआरओ अनुज दयाल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अब मेट्रो ट्रेन ट्रेनें 100 फीसद बैठने की क्षमता के साथ चलेंगी।इसके साथ यह भी कहा है कि मेट्रो में किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोगों को मास्क लगाना होगा।