Skip to content

कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक.एक दिन में 1 लाख 40 हजार नए केस.

 कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक, अब एक दिन में 1 लाख 40 हजार नए केस; मुंबई में टूटा रिकॉर्ड..

देश में कोरोना की तीसरी लहर के केसों में बेहद तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। शनिवार को बीते 24 घंटे में 1 लाख 40 हजार से ज्यादा नए केसों का आंकड़ा सामने आया है। 7 महीनों के बाद लगातार दूसरे दिन नए केस 1 लाख से ज्यादा मिले..

मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में फिर से पुलिस कर्मी आ रहे हैं । पिछले 24 घंटे में मुंबई के 93 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं । पिछले 3 दिन में 200 से ज्यादा पुलिस कर्मी कोरोना से ग्रस्त हुए हैं.. हालांकि राज्य सरकार ने अगले कुछ दिनों के लिए 55 साल से ऊपर उम्र के पुलिस कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम की छूट दी है।

देश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान रोज 4 से 8 लाख तक केस आ सकते हैं.. गणितीय मॉडल के आधार पर कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि इस दौरान मुंबई में रोज 30 से 60 हजार और दिल्ली में पीक के दौरान 35 से 70 हजार तक केस आएंगे। आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने यह दावा किया है..

ओमिक्रॉन  के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहां है कि वह  एश्योर(assure) करें कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी और यह भी कहा गया है केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को कि उनकी पहली जिम्मेदारी होगी कि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ऑक्सीजन उपकरण ठीक से काम कर रहे हो और वह किसी भी एमरजैंसी में इस्तेमाल के लिए तैयार हैं..

कोरोना को देखते हुए देश में पाबंदियां शुरू..

कोरोना को देखते हुए देश में पाबंदियां शुरू हो गई है.दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू, बिना वजह घर से बाहर निकलने पर रोक, जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी..कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में बस और मेट्रो 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगों को यात्रा की इजाजत मिलेगी जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं.वीकेंड कर्फ्यू पर शनिवार और रविवार को 15 से 20 मिनट पर चलेगी दिल्ली मेट्रो..कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर को 10 से 31 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।