Skip to content

Cricket world cup final अमिताभ बच्चन कशमकश में

Cricket world cup final अमिताभ बच्चन कशमकश में

Cricket world cup final अमिताभ बच्चन कशमकश में क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल 2023 देखने जाएं या ना जाए अमिताभ बच्चन कंफ्यूज की क्या करें वर्ल्ड कप देखने के लिए स्टेडियम में जाए की ना जाए क्योंकि इसके पीछे बहुत बड़ा रीजन छुपा है/

19 नवंबर को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो कि शुरू होगा 2:00 बजे से और इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रोमांच बहुत भरा होगा और हर कोई इस मैच को देखने के लिए उतावला है /

क्योंकि इंडिया फाइनल में है और इंडिया अभी तक कोई मैच नहीं हारा है इस बार वर्ल्ड कप में इसलिए और भी ज्यादा उत्साह भरा हुआ है हिंदुस्तानियों में /हर कोई चाह रहा है कि अगर उसको मौका मिले तो वह सीधा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रुख करेगा/

लेकिन वहीं पर अमिताभ बच्चन है जो की इस कश्मकश में है कि वह फाइनल मैच देखने जाएं या ना जाएं /वह इस कश्मकश में भी है कि अगर स्टेडियम ना जाए तो क्या घर पर भी वह इस मैच को देखें कि ना देखें /

अब आप ही सोचिए भला ऐसा कौन हिंदुस्तानी है इस वक्त जो वर्ल्ड कप फाइनल को देखना नहीं चाहेगा/ खासतौर से वर्ल्ड कप को संडे को रखा गया जिससे तमाम लोग छुट्टी का मजा लेते हुए वर्ल्ड कप फाइनल देख सकें लेकिन VVIP अमिताभ बच्चन की कशमकश यह है कि वह इंडिया का मैच जो की फाइनल है देखें या ना देखें/

अमिताभ बच्चन का सुपरस्टिशन

अमिताभ बच्चन का सुपरस्टिशन  यह है कि अगर वह इंडिया का मैच देखेंगे तो इंडिया मैच हार जाएगी यह उनका सुपरस्टिशन है/ जिसके चलते वह काफी घबरा रहे हैं की वह फाइनल मैच देखें कि ना देखें/ उनका कहना है कि आम तौर पर जब इंडिया मैच जीत जाती है तभी वह उस मैच को रिपीट में देखते हैं /

लेकिन यहां तो मामला वर्ल्ड कप फाइनल का है और बड़ी कशमकश में पड़ गए हैं बिग बी /अब उनका सुपरस्टिशन भी काफी चौंकाने वाला भी है और घबराहट पैदा करने वाला भी है क्योंकि जो सुपरस्टिशन उनको है वह यही है कि कहीं वह इंडिया का मैच देखने बैठ गए तो इंडिया हार जाएगी/

अमिताभ बच्चन बताते हैं कि घर पर भी जब वह मैच देखते हैं और अगर अभिषेक साथ में है तो अभिषेक बच्चन भी अपनी जगह से कहीं नहीं हिलते जब तक इंडिया मैच जीत न जाए/ यह उनका सुपरस्टिशन है कि अपनी जगह से हिले तो इंडिया हार की कगार पर पहुंच जाती है/

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने जैसे यह बात पोस्ट की उन्हें बहुत सारे रिप्लाई आने लगे/ इसमें लोगों ने लिखकर भेजो कि आप अपनी आंखों को पट्टी बांधकर देखिए/ एक शख्स ने लिखा कि मैंने आपकी फ्लाइट मुंबई से सन फ्रांसिस्को की बुक कर दी है 19 नवंबर की जितनी लंबी फ्लाइट होगी इंडिया उतनी सेफ रहेगा/

एक और एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सर आप अपना टीवी तोड़ दीजिए और अपना फोन कहीं फेंक दीजिए जब तक की इंडिया जीत न जाए/

चलिए यह तो सुपरस्टिशन की बात है लेकिन होगा वही जो इस वर्ल्ड कप में अभी तक होता आया है इंडिया के साथ यानी की एक और विक्ट्री इंतजार कर रही है इंडियन क्रिकेट टीम का /