Dawood Ibrahim Properties auctioned होगी
Dawood Ibrahim Properties auctioned होगी जो उसकी मां आमना बी को बिलॉन्ग करती हैं/ आमना बी दाऊद इब्राहिम की मां थी उनकी चार प्रॉपर्टीज auctioned की जाएगी मुंबई में /
यह चारों प्रॉपर्टी खेड तालुका रत्नागिरी जिला में आती हैं और इन चारों प्रॉपर्टी की मालकिन दाऊद इब्राहिम की मां आमना बी थी और यह वह जगह है जहां पर दाऊद इब्राहिम ने अपने भाई बहनों के साथ बचपन का कुछ हिस्सा बिताया था/
अमना बी की यह प्रॉपर्टी एग्रीकल्चर लैंड में आती है जो की khed mumbaka विलेज में मौजूद है/
बताया जा रहा है कि फ्राइडे को यानी कि जुम्मे को दाऊद इब्राहिम की मां आमना बी की प्रॉपर्टी मुंबई में auctioned की जाएगी और इस प्रॉपर्टी को auctioned किया जाएगा स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर एक्ट के तहत और सफेमा के तहत जो की आता है यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस के under/
पिछले 9 सालों में 11 प्रॉपर्टीज auctioned की गई है दाऊद इब्राहिम की
बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम और उसके करीब रिश्तेदारों की तकरीबन 11 प्रॉपर्टीज पिछले 9 सालों में auctioned की जा चुकी हैं safema अथॉरिटीज के तहत/
दाऊद इब्राहिम की मां अमना बि की जो चार प्रॉपर्टी हैं उनका प्राइस 19.2 लाख रखा गया है/ जिसमें पहले प्रॉपर्टी जिसका एरिया 10.420.5 स्क्वायर मीटर है उसका प्राइस 9.4 लाख रखा गया है/
दूसरी प्रॉपर्टी जिसका एरिया 8953 स्क्वायर मीटर है उसका प्राइस 8 लख रुपए बताया जा रहा है /इसके अलावा तीसरी प्रॉपर्टी जिसका एरिया 171 स्क्वायर मीटर है उसको 15,440 रुपए प्राइस में बेचा जाएगा और चौथी प्रॉपर्टी जिसका एरिया 1730 स्क्वायर मीटर है उसको 1.5 लख रूपीस में auction किया जाएगा/
आमना बी की प्रॉपर्टीज अथॉरिटीज ने कई साल पहले ही अपने under में ले ली थी
सफेमा अथॉरिटीज के मुताबिक जो लोग इन प्रॉपर्टीज को खरीदेंगे यह उनकी रिस्पांसिबिलिटी बनती है कि वह इन प्रॉपर्टीज को अपने नाम पर ट्रांसफर कर लें/
दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर पिछले दिनों बहुत तेजी से वायरल हुई थी और जिस पर उसके करीबी छोटा शकील ने इस खबर को एक से सीरे नाकार दिया था/
2017 में सफेमा ने दाऊद इब्राहिम की कुछ प्रॉपर्टीज को auction किया था/ जिसमें होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और 6 रूम जो की डामरा वाला बिल्डिंग भिंडी बाजार में थे उनको बेचकर करीब 11 करोड रुपए है निकाले थे/
डामरावाला बिल्डिंग में दाऊद इब्राहिम का भाई एक iqbal kaskar भी रहता था लेकिन अपनी बहन हसीना पार के death के बाद वह उनके फ्लैट जो नागपाडा में स्थित है उसमें शिफ्ट हो गया था लेकिन 2017 में ही iqbal kaskar को arrest कर लिया गया था और अभी तक वह जेल में है/
K12 Online School: Where Every Student Matters
virtual academy https://www.k12onlineed-01.com.
Comments are closed.