बड़े एक्शन के मूड में दिल्ली सरकार, ”4 एयरलाइन्स पर FIR दर्ज”।
दिल्ली सरकार ने 4 एयरलाइंस के खिलाफ मामला दर्ज किया कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का मामला जिसके चलते दिल्ली सरकार ने 4 बड़ी एयरलाइंस के खिलाफ मामला दर्ज किया.

दिल्ली सरकार ने इंडिगो,विस्तारा, स्पाइस जेट और एयर एशिया एयरलाइन्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला महाराष्ट्र से जुड़े हुए यात्रियों का है,दल्ली सरकार के मुताबिक इन 4 एयरलाइन्स ने महराष्ट्र से दिल्ली के लिए ट्रेवल कर रहे,यात्रियों का नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट नही चेक किया जबकि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक फ्लाइट से यात्रा करने वाले पैसेंजर का नेगेटिव rt-pcr चेक करना जरूरी है,जिसके चलते DDMA के तहत करवाई की गई।
कोरोना का कहर पूरे देश मे बरपा है।ऐसे में हर स्टेट कोशिश कर रहा है कि लोग एक स्टेट से दूसरे स्टेट ट्रेवल कम ही करे।और अगर इमरजेंसी के तहत सफर करना भी पड़े तो RTPCR टेस्ट ज़रूर हो,जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सके।
आज की डेट में महराष्ट्र कोरोना के मामले में उफान पर है।
रोज़ रोज़ महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे है। स्तिथि भयावह है महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज़ों की।
न शमशान खाली मिल रहे ,न ही कब्रिस्तान,हॉस्पिटल की कमी होती जा रही, बेड नही मिल पा रहे है कोरोना के मरीज़ों को,ऑक्सीजन और कोरोना के इंजेक्शन्स की भी भारी किल्लत आ रही है। महराष्ट्र में lockdown लगा हुआ है,ज़रूरी चीज़ों को छोड़कर,सरकार सबसे अपील कर चुकी है कि घर मे रहे ,बाहर न निकले।
अब ऐसी स्तिथि में अगर को यात्री महाराष्ट्र से यात्रा करता है तो जाहिर है उसका RTPCR टेस्ट तो होना ही चाहिए।
दिल्ली का हाल भी बुरा है कोरोना के मामले में।
महाराष्ट्र की तर्ज पर ही दिल्ली का हाल है।दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है,
अब ऐसे में एयरलाइन्स की ज़िम्मेदारी बन जाती है कि वो हर सावधानी उठाये यत्रियों के लिए ,
यात्रा करने से पहले।कही ऐसा न हो कोरोना की CHAIN टूटने के बजाए और बड़ी होती जाए