Skip to content

कंगना राणावत का शो लॉक अप पर रोक की मांग

कंगना रावत का शो लॉकअप पर रोक की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा .

कंगना राणावत का शो लॉकअप पर रोक की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां पर याचिकाकर्ता को निराशा हाथ लगी.

लॉकअप शो जिसको कंगना राणावत host कर रही है, उस पर कॉपीराइट का मामला दर्ज कराया था प्राइड मीडिया ने, याचिकाकर्ता ने लॉकअप शो को रोकने की अपील की थी, उसके मुताबिक यह कॉपीराइट का मामला है और इसके कॉपीराइट प्राइड मीडिया के पास हैं. उस लिहाज से कंगना राणावत के शो को रोक देना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट में तेलंगाना हाई कोर्ट के एक आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर विचार करने से इंकार कर दिया.. वही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट जाने का सुझाव दिया है.. लॉकअप शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और उनके ऊपर कॉपीराइट का आरोप लगाया था प्राइड मीडिया ने.

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने इसी बात पर अपील की थी कि उनकी सुनवाई जल्द से जल्द हो… इस पर जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बी वी नागरत्ना की बेंच ने याचिकाकर्ता प्राइम मीडिया से याचिका पर सुनवाई के लिए ट्रायल कोर्ट जाने के लिए कहा है.उन्होंने कहा कि याचिका के जल्द निपटारे के लिए याचिकाकर्ता ट्रायल कोर्ट में जा सकते हैं और वहां पर अपनी अपील कर सकते हैं.

सुर्खियों में है लॉक अप

लॉकअप शो शुरू होने से पहले ही सुर्ख़ियों में आ गया था, जब  यह रिवील हुआ था कि कंगना राणावत इस शो को होस्ट कर रही हैं क्योंकि कंगना राणावत अपनी कंट्रोवर्सी से पहले ही सुर्ख़ियों में थी.

शो के कंटेस्टेंट शो को लगातार हिट करा रहे हैं अपने छुपे हुए सीक्रेट के साथ.. पिछले दिनों जिस तरह से से मंदाना करीमी ने अपने अबॉर्शन का जिक्र किया और बिना नाम लिए उन्होंने जिस तरह से एक मशहूर फिल्म मेकर के साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया वह सभी के लिए चौंकाने वाला था.

वही करणवीर वोरा के चरित्र पर भी उंगलियां उठी शो के अंदर.. पूनम पांडे और पायल रोहतगी के बीच की जंग भी show को को TRP दिला रही है.show  की सक्सेस को देखते हुए कंगना राणावत ने कुछ दिन पहले ही अपने को अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा से ज्यादा अच्छा host बताया और उन सबको अपने सामने  बोना (dwarf) बताया था.