Skip to content

Deol family एक साथ

Deol family एक साथ शिकवे गिले मिटा कर सब ने अपनाया एक दूसरे को

Deol family एक साथ शिकवे गिले मिटा कर सब ने अपनाया एक दूसरे को मिट गई सारी दूरियां खत्म कर दिए सारे फासले/

हमेशा ही धर्मेंद्र की फैमिली दो हिस्सों में बटी दिखी एक तरफ हेमा मालिनी ईशा देओल अहाना देओल तो दूसरी तरफ सनी देओल और बॉबी देओल /दोनों के बीच में एक ऐसी लकीर खींची हुई थी जिसके सिरे आपस में नहीं मिलते थे लेकिन वक्त ने सब बदल दिया अब देओल फैमिली एक हो चुकी है/

फिल्म गदर टू ने और उसकी सक्सेस ने धर्मेंद्र की पूरी फैमिली को एक छत के नीचे एक साथ लाकर खड़ा कर दिया /हेमा मालिनी जोकि कभी भी सनी और बॉबी के बारे में या उनकी कोई तारीफ करते हुए कभी नहीं देखी जाती/ वही हेमा मालिनी खास तौर से गदर2 देखने पहुंची सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने सनी देओल की तारीफों के पुल बांध दिए उन्होंने सनी देओल को सुपरब बताया/

ईशा देओल और आहना देओल सनी देओल की खुशी में शामिल होने के लिए खासतौर से  सनी देओल के बुलाने पर सनी स्टूडियो पहुंची थीफिल्म गदर2 को देखने के लिए/ उस वक्त सनी देओल और बॉबी देओल दोनों मौजूद थे दोनों भाइयों के साथ मिलकर दोनों बहनों ने ग़दर 2 का आनंद उठाया/

यह पहला मौका था जब सनी देओल बॉबी देओल ईशा देओल अहाना देओल एक साथ नजर आ रहे थे और वह भी बेहद खुश थे एक दूसरे के साथ/

करण देओल की शादी में नहीं शामिल हुई थी हेमा मालिनी

कुछ वक्त पहले ही सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की  शादी हुई जिसमें ना तो हेमा मालिनी शामिल हुई और ना ही ईशा और आहना शामिल हुई थी/

इस बात को अभी बहुत वक्त नहीं गुजरा है/काफी बड़ी खुशी थी सनी देओल के घर पर धर्मेंद्र भी  काफी खुश होकर शामिल हुए थे अपने ग्रैंडसन की शादी में लेकिन शादी में ईशा और अहाना के साथ-साथ हेमा मालिनी भी कहीं नजर नहीं आई थी/

सिर्फ एक फिल्मकी सक्सेस ने सारी दुनिया मिटा दी गदर 2ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी है/हर कोई इस फिल्म को देखने पिक्चर हॉल का रुख कर रहा है/ खास बात यह है कि सनी देओल 65 साल की उम्र में इतनी बड़ी हिट फिल्म देते हैं जो कि अपने में ही एक रिकॉर्ड है /

आज तक कभी भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर ने 65 साल की उम्र में इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है/ सनी देओल की इस खुशी में हेमा मालिनी ईशा देओल और अहाना देओल भी दिल से शामिल हुई है और सनी देओल और बॉबी देओल ने भी खुली बाहों से सब का स्वागत किया और एक पैगाम दुनिया को पहुंच गया कि जो दूरियां Deol family में थी अब वह मिट चुकी है/