धर्मेंद्र मुमताज एक साथ लंबे समय के बाद एक ही छत के नीचे.
धर्मेंद्र मुमताज एक साथ लंबे समय के बाद एक ही छत के नीचे नजर आए. वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने अपने पति मयूर माधवानी साथ मिलकर एक गेट टुगेदर रखा था 5 मार्च की शाम को ,जहां पर उन्होंने अपने कुछ खास पुराने दोस्तों को याद किया. जिसमें धर्मेंद्र भी शामिल थे.मुमताज ने धर्मेंद्र को अपनी महफिल में आमंत्रित किया धर्मेंद्र जोकि अपने फार्म हाउस पर थे लेकिन मुमताज के आमंत्रण पर farmhouse से मुंबई आ गए.
मुमताज और उनके पति मयूर माधवानी विदेश में सेटल है लेकिन आजकल इंडिया आए हुए हैं और उन्होंने एक पार्टी ऑर्गेनाइज cजिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के अलावा बिंदु, डैनी, जैकी श्रॉफ, तलत अजीज उनकी बीवी बीना को इनवाइट किया, यह यादगार शाम थी सभी के लिए क्योंकि बहुत समय के बाद वेटरन एक्ट्रेस और एक्टर्स एक साथ जमा हुए थे एक ही छत के नीचे.
मुमताज बेहद खूबसूरत लग रही थी, इस उम्र में भी उनके चेहरे का ग्लो आज भी वैसे ही मौजूद है जैसे कि पहले उनकी फिल्मों में देखा जाता था. धर्मेंद्र से काफी अरसे के बाद मिलने पर बेहद खुश थी मुमताज.
दोनों ने कई फिल्में साथ में की.
धर्मेंद्र और मुमताज ने साथ में कई फिल्में की जोकि काफी हिट भी साबित हुई अपने वक्त में. 1965 में इनकी फिल्म ”काजल” आई थी. 1967 में ”चंदन का पालना” आई थी,1969 में ”आदमी और इंसान” . 1973 में ”झील के उस पार” और ”लोफर” आई थी जो कि काफी हिट साबित हुई थी दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती थी.
लेकिन शादी के बाद मुमताज ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और धर्मेंद्र का सफर जारी रहा एक्टिंग का.. मुमताज की दो बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी नताशा की शादी फरदीन खान से हुई है और इसी वजह से मुमताज नताशा से मिलने के लिए इंडिया आया करती हैं और उनका ताल्लुक इंडिया से बरकरार है.