Skip to content

Dhruv Rathi ने बॉलीवुड की पोल खोल दी

Dhruv Rathi हमेशा किसी न किसी ऐसे टॉपिक को छूते हैं जिसके बारे में लोग सुनना और समझना चाहते हैं और यही वजह है कि लोग Dhruv Rathi को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि उनके वीडियो में सब कुछ बहुत डिटेल में बताया जाता है/

इस बार Dhruv Rathi ने जो वीडियो अपलोड किया उसमें Dhruv Rathi ने बॉलीवुड की पोल खोल कर रख दी/

बॉलीवुड एक चमकती हुई दुनिया है जहां पर 100 में से 95% झूठ है,एक दिखावा है,एक इल्यूजन है और यहां पर झूठ इस तरह से परोसा जाता है कि सामने वाले को सच लगे लेकिन यह ढोल अंदर से पोल है/

अचानक से आप देखते होंगे कि कैसे नए-नए चेहरे या फिर जो चेहरे कहीं जल्दी दिखते नहीं है वह सोशल मीडिया पर चमकने लगते हैं और उनके पीछे पपराजी ऐसे भाग रहे होते हैं मानो उनकी किस्मत उन्से जुड़ी हो/

जबकि सच तो यही है कि दोनों की किस्मत एक दूसरे से जुड़ी होती है paparazzi की उन सितारों से और उन सितारों की इन paparazzi से क्योंकि यहां पर होता है खेल पैसों का/

“Dhruv Rathi ने बॉलीवुड की पोल खोल दी”एक बड़ा रैकेट चलता है PR कंपनी का

पहले वक्त में PR सिर्फ फिल्मों के हुआ करते थे ,जो फिल्मों के रिलीज के वक्त उनको प्रमोट करते थे और उसमें काम करने वाले actors को भी प्रमोट कर करते थे लेकिन आज के वक्त में सब कुछ बदल गया independent PR खत्म हो गए और दौर शुरू हो गया कॉर्पोरेट PR का/

कॉर्पोरेट PR एक बड़े रैकेट कि तरह काम करते हैं जिसमें उनकी स्ट्रेटजी होती है की किस नए चेहरे और उन चेहरों को लाइमलाइट में लाना हैं जिनको लोग बहुत ज्यादा नहीं देखते हैं या यूं भी कह सकते हैं किउन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते लेकिन उन्हें पसंद करवाया जाता है दिन-रात दिखा दिखा कर/

इसके लिए PR अक्सर नामी रिपोर्टर्स को फोन करके उन पर दबाव डालते हैं इंटरव्यूज करने का और रिपोर्टर्स को भी ऐसा करना पड़ता है क्योंकि वह जानते हैं कि उनके पास छोटे सेलिब्रिटी के साथ-साथ बड़े सेलिब्रिटीज भी रहते हैं /इस वजह से झक मार कर उन्हें भी इस PR एक्सरसाइज का हिस्सा बनना पड़ता है/

आज के PR कॉन्ट्रैक्ट उठाते हैं/उन चेहरों के साथ जो चमकना चाहते हैं/ इसके लिए वह PR कंपनी को अच्छी मोटी रकम अदा करते हैं और PR कंपनी का काम होता है कि उनको चमकाने के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं/जहां कहीं भी वह जाते हैं किराए के paparazzi को उनके पीछे लगा देते हैं/

मोटी रकम वसूलते हैं चमकाने के लिए

आपने बहुत सारे ऐसे चेहरे देखे होंगे इनके बारे में आपने ना सुना होगा ना कभी पढ़ा होगा खासतौर से हाल ही में एक चेहरा उभर के आया था जिसका नाम है Orry /अचानक से ही यह चेहरा सोशल मीडिया पर छा गया/ बड़े-बड़े सितारों के साथ इसकी फोटो आने लगी/

Orry हमेशा ही एक्ट्रेस के सीने पर हाथ रखकर फोटो खींचआता है/  paparazzi उसके पीछे अंधी दौड़ लगाने लगे/

देखते ही देखते देश हो या विदेश Orry को सब पहचान गए, इसी तरह से और भी तमाम चेहरे हैं जिनके पीछे कैमरा लेकर paparazzi दिन हो, रात हो या आधी रात हो जिस तरह धरती सूरज का चक्कर लगाती है ठीक उसी तरह से यह paparazzi उन चेहरों के पीछे दौड़ा भागा करते हैं/

उनके हर मूवमेंट को कमरे में कैद करते हैं, उनकी तस्वीरों को खींचते हैं और इसके लिए उन्हें मिलती है अच्छी मोटी रकम/

बॉलीवुड के सितारेअपनी जिंदगी को बहुत प्राइवेट रखते हैं/अगर वह चाहे तो उनके बारे में किसी को कानो कान खबर नहीं हो सकती/

वहीं पर आप भी सोचते होंगे कि कैसे यह सितारे कहीं भी जाते हैं तो भले वह मार्केट जाएं,रेस्टोरेंट में जाएं,कपड़े खरीदने जाएं,एयरपोर्ट जाएं हर जगह उनको कवर करने के लिए एक टीम मौजूद होती है/

यह टीम खुद उन सितारों की PR की तरफ से बुलाई जाती है जो बाकायदा टाइमिंग सर्कुलेट करते हैं कि किस वक्त कौन कहां पर क्या करने जा रहा है और वहां पर वह paparazzi को  भेजते हैं/

सितारों को पता है कि यह वह showbiz है, जो जितना दिखेगा उतना बिकेगा

इसीलिए वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए पैसा खर्च करते हैं/PR हायर करते हैं और PR उनको चमकाने के लिए पपराजी को हायर करते हैं/

इस तरह से यह सर्कल बनता है,जहां पर पपराजी उनकी फोटोग्राफ या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं /यह पूरा खेल इस तरह से खेला जाता है/

कभी आपने सोचा की आमिर खान, शाहरुख खान,सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन इस तरह के नामचीन लोगों को paparazzi अपने camera में कैद क्यों नहीं कर पाते/

ऐसा नहीं है कि यह सितारे अपनी नॉर्मल लाइफ नहीं जीते/ यह भी रेस्टोरेंट में जाते हैं/एयरपोर्ट पर जाते हैं/सालोंन में जाते हैं क्लीनिक में जाते हैं

लेकिन इनको paparazzi अपने camera में कैद नहीं कर पाते क्योंकि इन्हें जरूरत ही नहीं है,अपनी फालतू की पब्लिसिटी करने की इसलिए इन तक कैमरे नहीं पहुंच पाते/

अब आप समझे यह जितने भी सितारे जिनको आप देखते हैं सोशल मीडिया पर, जिनके पीछे paparazzi भाग रहे होते हैं अपने कमरे में कैद करने के लिए ,यह सब के सब paid होते हैं/यह पैसे देकर अपनी पब्लिसिटी कर रहे होते हैं/

अगर यह पैसे ना दें अपनी पब्लिसिटी के  पीछे तो उनके पीछे एक भी फ्लैश आपको नजर ना आएगा/ यह वह सितारे हैं जो जबरदस्ती अपने को चमकाने में लगे रहते हैं पैसे देकर/ इसीलिए उनके लिए कहा जाता है कि गंदा है पर धंधा है यह/