Skip to content

मधुबाला हसीन औरत दिलीप कुमार कहते थे..

मधुबाला हसीन औरत दिलीप कुमार कहते थे.. मधुबाला को दिलीप कुमार दुनिया की सबसे हसीन औरत कहते थे.

दिलीप कुमार मधुबाला.को दुनिया की सबसे हसीन औरत कहते थे, दिलीप कुमार की नजर में मधुबाला सबसे हसीन तरीन चेहरा था दुनिया का.. दिलीप कुमार- मधुबाला की तस्वीर के पास खड़े होकर उनकी तस्वीर को निहारते रहते थे और कहते थे दुनिया की सबसे हसीन औरत.. यह किस्सा जुड़ा हुआ है संगीतकार नौशाद अली के साथ.. नौशाद अली के घर पर दिलीप कुमार का तकरीबन रोज आना जाना हुआ करता था ..जब भी दिलीप कुमार को शूटिंग से फुर्सत मिलती थी वह नौशाद अली से मिलने उनके घर पहुंच जाया करते थे, क्योंकि दिलीप कुमार और नौशाद अली का घर आस पास ही था.. दिलीप कुमार पाली हिल पर रहते थे और नौशाद अली कार्टर रोड पर ..

तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर दोनों का घर था.. नौशाद अली के घर में जहां पर नौशाद अली अपना संगीत बनाते थे वहीं पर मुग़ल-ए-आज़म की एक तस्वीर रखी थी.. जो कि आज भी रखी हुई है.. जिसमें दिलीप कुमार, मधुबाला, पृथ्वीराज कपूर नजर आ रहे हैं..

यह तस्वीर मुग़ल-ए-आज़म के पोस्टर की है और नौशाद साहब बताते थे कि दिलीप कुमार जब भी आते तो उस तस्वीर के पास जाकर खड़े हो जाते.. उसको बहुत गौर से देखा करते.. उसके बाद मधुबाला को देखकर कहते कि दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत फिर अपनी बात पर मुस्कुराते हुए कहते एक और भी है घर पर ,यानी कि सारा बानो का जिक्र करते .. यह किस्सा नौशाद साहब ने बताया था एक जर्नलिस्ट को ऑफ द कैमरा..

मधुबाला और दिलीप कुमार की दास्तान ए मोहब्बत..

दिलीप कुमार और मधुबाला की दास्तान ए मोहब्बत से तो सभी वाकिफ हैं.. शायद ही कोई होगा जिसे दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी के बारे में नहीं पता होगा..
अगर पता नहीं होगा तो यह नहीं पता होगा कि कितना वह दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे.. दोनों एक दूसरे से जुदा होने के बाद भी एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे..
यही वजह है कि दिलीप कुमार मधुबाला की तस्वीर को देखकर उसको निहारा करते थे और उनकी जबान से निकल जाता था ”दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत”..

मधुबाला भी दिलीप कुमार को कभी भुला नहीं पाई.. भले ही उन्होंने किशोर कुमार के साथ शादी कर ली हो लेकिन वह दिलीप कुमार को अपने दिल से कभी निकाल नहीं पाई..

( हम अपने रीडर्स के लिए जल्द ही मधुबाला और किशोर कुमार के बीच के का एक ऐसा किस्सा बयान करेंगे, जिसको किसी ने नहीं सुना होगा.. जिसमें जिक्र होगा दिलीप कुमार का बस आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.. हम चाहेंगे कि आप हमें कमेंट में जरूर लिखें कि कितना इंतजार कर रहे हैं आप मधुबाला और किशोर कुमार के किस्से को जानने के लिए..)

दिलीप कुमार की चाहत का आलम यह था की मधुबाला अपने आखिरी वक्त में दिलीप कुमार से मिलने की ख्वाहिश रखे हुए थी ..कहा जाता है कि जबसे मधुबाला -दिलीप कुमार अलग हुए थे, तब से उन दोनों ने एक दूसरे की कभी शक्ल नहीं देखी थी ..यही वजह थी कि दिलीप कुमार ने मधुबाला के साथ आखिरी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म की और उसको बहुत लंबे अरसे तक नहीं देखी ..अपनी शादी के कई सालों के बाद दिलीप कुमार ने मुग़ल-ए-आज़म देखी सायरा बानो के साथ और फिर दिलीप कुमार को मुग़ल-ए-आज़म इतनी अच्छी लगी किबाद में उन्होंने तकरीबन डेढ़ सौ बार देखी..