Skip to content

दिलीप कुमार का हमशकल दिलीप कुमार के घर पर पहुंचा, सायरा बानो ने इज्जत और प्यार से उसके सर पर हाथ रखा.

दिलीप कुमार का हमशक्ल जिसका नाम दिलीप पारेख है..

दिलीप कुमार का हमशक्ल जिसका नाम दिलीप पारेख है, जोकि बताया जा रहा है कि अहमदाबाद का रहने वाला है,
उसकी शक्ल दिलीप कुमार से बेइंतेहा मिलती है ,दिलीप पारेख मुंबई में दिलीप कुमार के बंगले पर पहुंचे ,
वहां उन्होंने सायरा बानो से मुलाकात की,

बड़े अदब और लिहाज के साथ दिलीप पारेख सायरा बानो के सामने खड़े रहे.

 

दिलीप पारेख ड्राइंग रूम में गए जहां पर दिलीप कुमार और सायरा बानो की एक बहुत ही पुरानी और
यादगार तस्वीर लगी है, उस ड्राइंग रूम में जाने से पहले दिलीप पारीक ने उस चौखट पर माथा टेका, बहुत ही अदब के साथ अंदर दाखिल हुए और दिलीप साहब की फोटो पर जाकर उनका हाथ चुम्मा उनके आगे सर झुका कर अपने प्यार का इजहार किया.

 

दिलीप कुमार और सायरा बानो की यह तस्वीर ड्राइंग रूम में लगी है ,
दिलीप साहब अपनी सारी मीटिंग एसी रूम में क्या करते थे ,
मीडिया से मिलना होता था तभी वह यहीं पर मिला करते थे जहां पर दिलीप पारीक मौजूद हैं, दिलीप पारेख सफेद पैंट शर्ट में और सफेद जूतों के साथ दिलीप साहब के बंगलों में पहुंचे थे और ऐसे ही कुछ दिलीप साहब भी पहना करते थे, दिलीप साहब को सफेद रंग बहुत पसंद था ,सफेद कपड़ों में बहुत रहते थे और कोई शक नहीं कि दिलीप पारेख, दिलीप कुमार से काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं, दिलीप कुमार के नाम से ही मशहूर है अहमदाबाद में दिलीप पारेख.
दिलीप पारेख ने अपनी ख्वाहिश जताई थी, काफी बड़े फैन हैं दिलीप कुमार के तो
उस लिहाज से सायरा बानो ने दिलीप पारीक की ख्वाहिश को मरने नहीं दिया,
सायरा बानो ने दिलीप पारीक को घर बुलाकर उनकी इज्जत अफजाई की और उनकी दिली ख्वाहिश भी पूरी की.
दिलीप कुमार साहब के घर की एक खासियत रही है कि, उनके घर से कोई भी मायूस नहीं लौटता था,
तो भला सायरा बानो उस परंपरा को कैसे तोड़ सकती थी,
उन्होंने भी दिलीप पारीक को अपने घर से मायूस नहीं लौटने दिया.