अक्षय नहीं सनी की फिल्म डिंपल कपाड़िया देखने पहुंची गदर तू की सक्सेस को देखते हुए
अक्षय नहीं सनी की फिल्म डिंपल कपाड़िया देखने पहुंची गदर तू की सक्सेस को देखते हुए अपने को पिक्चर हॉल में जाने से रोक नहीं पाई डिंपल कपाड़िया और वह मुंबई के थिएटर में नजर आई/
बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से गदर 2 अपनी कामयाबी के झंडा गढ़ रही है उसको देखते हुए हर कोई पिक्चर हॉल की तरफ रुख कर रहा है/ ऐसे में डिंपल कपाड़िया भी अपने को रोक ना सके और सनी देओल की फिल्म देखने वह भी पहुंच गई मुंबई के थिएटर में वह भी अकेली/
अकेले बैठकर उन्होंने सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 के मजे लिए खास बात यह थी कि मीडिया को पता चल गया था की डिंपल कपाड़िया सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 देखने पहुंची हैं/ फिल्म देखने के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्म के बारे में या सनी देओल के बारे में कोई बात नहीं की लेकिन उनके चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि उन्हें सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 बेहद पसंद आई है/
अपने दामाद की फिल्म देखने नहीं गई
अक्षय कुमार डिंपल कपाड़िया के दामाद हैं ट्विंकल खन्ना के पति हैं ऐसे में लोगों में जिज्ञासा जगना लाजमी था के डिंपल कपाड़िया अपने दामाद की फिल्म ओ माय गॉड 2देखने पिक्चर हॉल में नहीं गई लेकिन सनी देओल फिल्म देखने वह पहुंच गई/
सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म एक साथ रिलीज हुई/ ऐसे में डिंपल कपाड़िया का सिर्फ सनी की तरफ रुझान कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर हवा देने के लिए काफी था/ सभी जानते हैं कि डिंपल कपाड़िया और सनी देओल में बेहद खास दोस्ती है /
अपने इस खास दोस्ती भरे रिश्ते को कभी भी दोनों ने पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन यह बात किसी से छुपी भी नहीं है /कई बार दोनों को विदेशी लोकेशंस पर एक साथ देखा गया/ इसके बाद किसी और मोहर की जरूरत नहीं है इस रिश्ते को लेकिन लोग जरूर कहते हैं कि इस रिश्ते को क्या नाम दूं/