Skip to content

Movie Tiger 3 show के दौरान मनाई दिवाली थिएटर में

Movie Tiger 3 show के दौरान मनाई दिवाली थिएटर में

Movie Tiger 3 show के दौरान मनाई दिवाली थिएटर में ही थोड़े गए फोड़े गए पटाखे  थिएटर के अंदर अफरा तफरी का माहौल देखा गया/ मामला नासिक के मालेगांव के थिएटर का है जहां पर सलमान खान के फैंस ने हंगामा खड़ा कर दिया टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान/

मालेगांव में एक थिएटर के अंदर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की स्क्रीन चल रही थी और यह शो रात क था/ लेट नाइट शो होने के चलते थिएटर पूरा भरा हुआ नजर आ रहा था/ ऐसे में फिल्म जैसे ही शुरू होती है और थोड़ी देर के बाद जैसे ही सलमान खान की एंट्री दिखाई गई है बस उनकी एंट्री के साथ ही हाल के अंदर दिवाली शुरू हो जाती है/

अचानक से ही सुतली बम और पटाखे फूटने लगते हैं/ एक के बाद एक पटाखे की झड़ी लग जाती है और पिक्चर हॉल के अंदर ही दिवाली शुरू हो जाती है/ बात और बिगड़ जाती है जब थिएटर के अंदर ही रॉकेट छोड़ा जाने लगते हैं/

https://youtu.be/JDGiBYRCSrE?si=o-T_c3UpG1gdufU2

रॉकेट जिसम वैसे भी आग होती है वह रॉकेट सीधे थिएटर की छत पर लड़ रहे थे और यह गंभीर विषय था/ एक बहुत बड़ा रिस्क था क्योंकि थिएटर के अंदर जिस तरह से पटाखे और रॉकेट चल रहे थे उससे कोई भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता था /आग भी लग सकती थी लेकिन सलमान खान के फैंस वहां पर अपनी धुन में मस्त थे उन्हें पब्लिक से कोई मतलब नहीं था/

Movie Tiger 3 show

उन्होंने पब्लिक की जान को खतरे में डाल रखा था और कानून को हाथ में लेते हुए थिएटर के अंदर ही दिवाली मना रहे थे/ पिक्चर हॉल में औरतें बच्चे भी थे और जिस तरह से पटाखे छूट रहे थे वह बेहद खौफनाक दृश्य था /पब्लिक अपनी सीट छोड़ छोड़ कर पटाखों से बचने के लिए पीछे की तरफ भाग रही थी/

पीछे की तरफ भी लेकिन पटाखे और रॉकेट छोड़े जा रहे थे /ऐसे में एक भगदड़ मची हुई थी पिक्चर हॉल के अंदर अपने को बचाने की और यह नजारा कतई ना काबिले बर्दाश्त था क्योंकि भगदड़  का माहौल सब बन गया था और ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था/

खास बात यह है सिर्फ जवान ही नहीं बल्कि औरतें बच्चे भी थे जिनकी जान को बहुत खतरा हो सकता था /यह माहौल सिर्फ थोड़ी देर का नहीं बल्कि काफी देर तक यह नजारा चला /काफी देर तक की पिक्चर हॉल के अंदर पटाखे छोड़े जाते रहे और लोग परेशान होते रहे/

सब कुछ इतनी अचानक से हुआ था की कोई समझ ही नहीं पा रहा था

कि यह किसने किया एक के बाद एक पटाखे की झड़ी फूट रही थी और शरारती तत्व रॉकेट पर रॉकेट छोड़ रहे थे पिक्चर हॉल के अंदर/

यह कोई पहला मौका नहीं था जब इस तरह का नजारा पिक्चर हॉल में देखा हो /इससे पहले भी इस तरह का नजारा शाहरुख खान फिल्म पठान और जवान के रिलीज पर भी देखा गया था/ जब पिक्चर हॉल के अंदर ही शाहरुख खान के फैंस पटाखे फोड़ने लगे थे और रॉकेट चलने लगे थे/

ठीक उसी तरह से सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के साथ भी हुआ/ अब बताया जा रहा है कि मालेगांव के इस थिएटर में यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि जब भी यहां पर शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं तो कुछ शरारती तत्व अपने साथ पटाखे ले आते हैं और उसको हाल में ही छोड़ने लगते हैं/

बिना यह सोचे हुए कि इससे बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता है लोगों की जान भी जा सकती हैं लेकिन वह अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं और सबकी जान को जोखिम में डालकर अपना एंटरटेनमेंट करते रहते हैं /बताया जाता हैं कि बाद में जब पुलिस को इन्फॉर्म किया गया तो पुलिस वहां पर पहुंची है और उन्होंने कई लोगों को हिरासत में लिया/

सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही पब्लिकली अपील कर चुके हैं और करते रहते हैं कि उनकी फिल्म देखने के लिए जब जाए तो इस तरह की कोई भी हरकत मत करिए जिससे दूसरों को तकलीफ हो या दूसरों की जान को खतरा हो जाए/ वह हमेशा अपील करते आए हैं कि वह फिल्म बनाते हैं एंटरटेनमेंट के लिए उसको एंटरटेन करिए और फिल्म के मजे लीजिए लेकिन इस तरह की कोई हरकत मत करिए जिससे नुकसान होने का अंदेशा हो/