Skip to content

Dolly Sohi ने छोड़ा सीरियल jhanak अपनी खराब हेल्थ के कारण

Whatsapp Image 2024 02 02 At 10.34.46 Pm

Dolly Sohi ने छोड़ा सीरियल jhanak अपनी खराब हेल्थ के कारण

Dolly Sohi ने छोड़ा सीरियल jhanak अपनी खराब हेल्थ के कारण /Dolly Sohi डेली सोप झनक में एक शानदार किरदार निभा रही है लेकिन अपनी खराब हेल्थ के चलते हैं Dolly Sohi ने सीरियल झलक को छोड़ने का मन बना लिया है और उनके लिए यह स्टेप लेना आसान नहीं था क्योंकि वह काफी समय से इस डेली सोप के साथ जुड़ी हुई है लेकिन उनकी हेल्थ उनका साथ नहीं दे रही जिसकी वजह से उन्हें अब झलक की छोड़नी पढ़ रही है

Whatsapp Image 2024 02 02 At 10.34.47 Pm (2)

पिछले साल सितंबर में एक्ट्रेस dolly sohi को सर्वाइकल कैंसर डायग्नोज हुआ था लेकिन वह इतनी बड़ी बीमारी को सामने पाकर भी नहीं डरी और उसका जमकर मुकाबला शुरू किया/ सर्वाइकल कैंसर डायग्नोज होने के बावजूद डॉली सोही ने सीरियल जनक की शूटिंग बंद नहीं की बल्कि वह कीमोथेरेपी के साथ-साथ अपनी शूटिंग भी कंटिन्यू करती रही जो की एक बहुत बड़ा और साहसी कदम था/

dolly sohi के लिए अब शूटिंग और हेल्थ साथ में मैनेज करना मुश्किल हो रहा है

Whatsapp Image 2024 02 02 At 10.34.47 Pm

अभी तक तो dolly sohi का सिर्फ कीमोथेरेपी से काम चल रहा था शूटिंग भी कर रही थी लेकिन अब मामला कीमोथेरेपी से आगे बढ़ चुका है अब डोली को रेडिएशन साइकिल का सामना करना पड़ रहा है/ जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा वीकनेस महसूस होती है और इस रेडिएशन साइकिल के चलते उन्हें अब यह एहसास होने लगा कि अब वह daily soap नहीं कर सकती/ रोज शूटिंग पर नहीं जा सकती इसके लिए उन्होंने ब्रेक लिया है/

उनका कहना है कि उनके इस डिसीजन पर प्रोडक्शन हाउस भी उनके साथ है और उन्हें पूरा सपोर्ट किया है/ ऐसा नहीं है कि डॉली सोही ने हमेशा के लिए झलक छोड़ दिया है बल्कि वह जैसे ही ठीक होगी वापस झलक के सेट पर आना चाहेंगी और अपनी शूटिंग फिर से कंटिन्यू करना चाहेंगी