ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में
ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जल्द ही भेजेगी summon पूछताछ के लिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं, ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है जल्द ही उन्हें summon भेज कर सवाल जवाब के लिए बुलाया जाएगा|
मुंबई पुलिस में FIR जो कि राज कुंद्रा के खिलाफ हुई थी| जिसमें मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ पोर्नोग्राफी ऐप चलाने का मामला दर्ज किया था उसी सिलसिले में ED की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है राज कुंद्रा पर|
राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही ईडी छानबीन कर रही है फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन राज कुंद्रा के और दूसरे आरोपियों के जिसमें वह लोग भी शामिल हैं जो विदेश में बैठे हैं|
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पिछले हफ्ते ही राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था जब ईडी ने पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली थी और अब जल्द ही ईडी सबको पूछताछ के लिए summon भेजेगी जिनका इंवॉल्वमेंट इस केस से है|
2021 में राज कुंद्रा की मुश्किलें शुरू हुई थी
फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने madh island पर एक बंगले पर रेड की थी जहां पर पोर्न फिल्म्स की शूटिंग चल रही थी और पुलिस ने पोर्न फिल्म रैकेट को बेनकाब किया था|
पोर्न फिल्म राकेट में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला मुंबई पुलिस को की इस रैकेट में राज कुंद्रा भी शामिल है जिसके बाद पुलिस ने राज कुंद्रा को arrest किया था पोर्न फिल्म मामले में|
राज कुंद्रा काफी दिनों तक जेल में रहे थे उसके बाद उन्हें बेल मिल गई थी, अपनी बेल एप्लीकेशन में राज कुंद्रा ने कहा था कि वह बेकसूर है और उनके खिलाफ साजिश रची गई है|
पोर्न फिल्म्स अपलोड करने का इल्जाम था
राज कुंद्रा और उनके brother- in -law प्रदीप बक्शी जो ब्रिटिश सिटीजन है और वह यूके based Kenrin कंपनी चलाते हैं| जबकि राज कुंद्रा ओनर है Viaan इंडस्ट्रीज लिमिटेड के और बताया जा रहा है कि यह दोनों मिलकर पोर्न फिल्म्स रैकेट चला रहे थे| इसके लिए इन दोनों ने मिलकर मोबाइल ऐप हॉट शॉट्स डिजिटल एंटरटेनमेंट पर काम करना शुरू किया| जिसको develop किया था Kenrin कंपनी ने जिसके लिए बताया जाता है कि राज कुंद्रा पोर्न कंटेंट सप्लाई करते थे और पूरा कंट्रोल राज कुंद्रा अपने Viaan ऑफिस से ही करते थे.