फक्कड़ हाउस में ED का स्वागत है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा
फक्कड़ हाउस में ED का स्वागत है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED ने सुबह-सुबह छापेमारी की इसके बाद आनन-फानन में संजय सिंह ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर भी बनवा दिया जिसमें उनकी तस्वीर नजर आ रही है और साथ में नीचे लिखा है फक्कड़ हाउस में ED का स्वागत है और अपने पोस्ट के सामने खड़े होकर संजय सिंह ने आराम से पोज देते हुए फोटो खिंचवाई
आमतौर पर देखा गया है कि जब भी किसी के घर पर ED की रेड पड़ती है तो वह घबरा जाता है और अपनी ही दुनिया में बिजी रहता है लेकिन आम आदमी के पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर जब ED की रेड पड़ी तो वह कहीं से भी घबराए हुए नजर नहीं आ रहे थे बल्कि उन्होंने तो पोस्टर छपवा कर आनंद के साथ मैसेज दिया दुनिया को कि उनका घर किसी फक्कड़ से काम नहीं है/ फक्कड़ उसको कहते हैं जिसके पास एक फूटी कौड़ी बिना भी ना हो यानी की बहुत गरीब इंसान और यही मैसेज उन्होंने ED को दिया/
सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह के सरकारी आवास पर सुबह तकरीबन 7, 7:30 बजे से ही ED के अधिकारियों की रेड पड़ी है और बताया जा रहा है कि ED के अधिकारी सहित करीब 20 लोगों की टीम संजय सिंह के घर पर मौजूद है/ संजय सिंह के घर पर चल रही छापेमारी मनी लांड्रिंग के तहत हो रही है/ जिसके चलते हैं संजय सिंह के इलेक्ट्रॉनिक समान और भी दूसरी चीज है ED के अधिकारी सर्च कर रहे हैं/
संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा
कि वे ईडी के साथ सहयोग कर रहे हैं। दिनेश सिंह ने कहा, “ईडी अपना काम कर रही है। मुझे सटीक समय नहीं पता, लेकिन सुबह 7.30 बजे के आसपास से वे छापेमारी करने आए। मैंने ईडी अधिकारियों से कहा कि वे देर रात तक छापेमारी कर सकते हैं, हम नहीं चाहते कि वे बार-बार आएं/
संजय सिंह को कल रात को ताईवान जाना था/वहां महिला सशक्तिकरण पर उन्हें आज एक कार्यक्रम में बोलना था लेकिन उन्हें इस यात्रा के लिए ‘पॉलिटिकल क्लीयरेंस’ नहीं दिया गया/ इस वजह से संजय सिंह बीती रात आखिरी मौके पर ताइवान नहीं जा पाए /