अमिताभ बच्चन पर अट्ठारह साल की लड़की का दिल जब आ गया था
अमिताभ बच्चन पर अट्ठारह साल की लड़की का दिल जब आ गया था|देश की धड़कन कल भी थे |आज भी है और कल भी रहेंगे अमिताभ बच्चन| रील या रियल हर जगह अमिताभ बच्चन के डाई हार्ड फैन मिल जाते हैं|क्या हुआ था जब 18 साल की लड़की का दिल अमिताभ बच्चन पर आ गया था और अमिताभ बच्चन उस लड़की को अपना दिल दे बैठे थे |उससे इश्क लड़ा बैठे जिसके बाद हर तरफ हंगामा सा मच गया था|
देश की जनता नाराज बेहद नाराज हो गई थी अमिताभ बच्चन से| नारेबाजी शुरू हो गई थी अमिताभ बच्चन के खिलाफ| लोग अमिताभ बच्चन को अपना आइडियल मानते हैं उन्हें पूजते हैं |उनकी हर अदा को फॉलो करते हैं |यही वजह है कि अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक चुना गया सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के बीच उनका प्यार भी एक बहुत बड़ा रीजन था उन्हें सदी का महानायक चुनने में|
अमिताभ बच्चन को जब जनता जनार्दन ने अपने से बेहद कम उम्र की लड़की के साथ इश्क में घीरा हुआ पाया तो बर्दाश्त नहीं हुआ| ऐसा नहीं है कि अमिताभ बच्चन 18 साल की उम्र की लड़की jiah khan के प्यार में गिरफ्तार थे |बल्कि 18 साल की कम उम्र की लड़की jiah khan भी अमिताभ पर दिलो जान से फ़िदा थी| दोनों की उम्र में बेहद फासला था और बस यही बात हिंदुस्तान की जनता को बर्दाश्त नहीं हो रही थी कि भला अमिताभ बच्चन इस उम्र में इतनी कम उम्र की लड़की से कैसे इश्क कर सकते हैं|
18 साल की उम्र की लड़की को कोई अपने घर तो नहीं ला रहे थे
अपनी सफाई में amitabh bachchan ने कहा कि वह कोई 18 साल की लड़की को अपने घर तो नहीं ला रहे थे और इतनी तो छूट उनको मिलनी चाहिए एक एक्टर होने के नाते |फिल्म निशब्द में अमिताभ बच्चन ने जो किरदार निभाया था जिसमें उन्हें कमसिन उम्र की लड़की जिया खान के साथ इश्क करते हुए दिखाया था| यह फिल्म रामगोपाल वर्मा ने बनाई थी और उन्हीं का यह आईडिया था जिसको देखने के बाद हिंदुस्तान की जनता उखड़ गई थी अमिताभ बच्चन से|
उत्तर प्रदेश में पिक्चर हॉल के बाहर पब्लिक जब फिल्म देखकर निकली तो उस वक्त अमिताभ बच्चन के खिलाफ नारे लगाए गए| उनके किरदार को भला बुरा कहा गया| उस समय अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के brand ambassador भी हुआ करते थे लेकिन इस बात से परे वहां की पब्लिक ने अमिताभ बच्चन के किरदार को कतई पसंद नहीं किया |उनका मानना था कि यह फिल्म और अमिताभ बच्चन का किरदार समाज पर गलत असर डालेगा|
कहीं ना कहीं फिल्म रिलीज होने से पहले अमिताभ बच्चन को इस बात का अंदेशा था कि उनके किरदार को लेकर आवाजें उठेगी फिल्म के रिलीज के बाद लेकिन अमिताभ बच्चन का कहना था कि ऐसा उनका किरदार निजी जिंदगी में तो नहीं है| वह कोई 18 साल की लड़की को अपने घर तो नहीं ला रहे |यह तो एक फिल्म है और वह एक किरदार निभा रहे हैं | आर्टिस्ट होने के नाते उन्हें नए नए किरदार करने की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके अंदर का आर्टिस्ट कहीं दब कर रह जाएगा और जिस जनता ने अपना रिएक्शन दिया उनकी अपनी सोच है लेकिन आर्टिस्ट होने के नाते उन्हें इतनी लिबर्टी मिलनी चाहिए कि वह हर तरह का किरदार निभा सके|