Skip to content

एकनाथ शिंदे का बयान 40 विधायक मेरे साथ

एकनाथ शिंदे का बयान  40 विधायक मेरे साथ महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल

एकनाथ शिंदे का बयान 40 विधायक मेरे साथ महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल एकनाथ शिंदे, उद्धव सरकार से नाराज बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचने की खबर

महाराष्ट्र के बागी विधायक दल के साथ एकनाथ सिंदे आज सुबह गुवाहाटी पहुंचने की खबर है । शहर के एक होटेल में सब ठहरे है।शिवसेना के 33 विधायक और सात निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे|

बाला साहब के शिवसेना को हम नहीं छोड़ेंगे हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे| ऐसा कहना है एकनाथ शिंदे का|

एकनाथ शिंदे की नाराजगी विधान परिषद चूनाव से पहले ही स्पष्ट हुई थी। शिंदे का संजय राऊत और आदित्य ठाकरे के साथ बहस हुई थी जब सेना के अतिरिक्त वोट कांग्रेस के प्रत्याशी को देने की बात हुई। एकनाथ शिंदे को ये बात भी पसंद नही थी की उनके विभाग की बैठक में आदित्य ठाकरे मौजूद रहते थे।

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी उद्धव ठाकरे को MVA के सभी मंत्रियो से मिलाने की और संवाद रखनेकी सलाह दी थी लेकिन उद्धव ठाकरे ने उसे नजर अंदाज किया। कॉन्ग्रेस के नेता भी इस बात से नाराज थे की मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात नहीं करते। कई बार समय मांगने पर भी मुख्य्मंत्री का समय नहीं मिलता। महाराष्ट्र की ये गतिविधियां पिछले कुछ महिनो से सरकार के सभी घटको मे दरार ला रही थी ।

सीएम उद्धव ठाकरे mva के मंत्रियों के साथ मंत्रालय में करेंगे बैठक

बताया जा रहा है आज दोपहर 1 बजे सीएम उद्धव ठाकरे mva के मंत्रियों के साथ मंत्रालय में बैठक करेंगे इस बैठक में सीएम ले सकते है कोई बड़ा फैसला|
एकनाथ शिंदे से हुई बातचीत ,बाकी विधायकों के गुवाहाटी जाने और शिंदे के शक्ति प्रदर्शन पर होगी चर्चा |वही शरद पवार NCP के विधायकों से Y B सेंटर में करेंगे मुलाक़ात|

वही एकनाथ शिंदे से बात करने के लिए शिवसेना ने कॉल यानी कि मंगलवार को अपने दो वरिष्ठ नेताओं को बातचीत करने के लिए भेजा था बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच में करीब 15 से 20 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई और बातचीत में कुछ हल नहीं निकला |एकनाथ शिंदे अपनी शर्तों पर अड़े रहे सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे ने शर्त रखी है कि महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं|