पंजाब में बिजली फ्री 300 यूनिट, आम आदमी पार्टी सरकार ने किया ऐलान.
पंजाब में बिजली फ्री 300 यूनिट ,आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया बड़ा ऐलान.. आम आदमी पार्टी की सरकार ने यानी कि केजरीवाल ने पंजाब में इलेक्शन से पहले अपने घोषणा पत्र में पंजाब के लोगों से वादा किया था ,कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार punjab में बनती है तू वह बिजली में 300 यूनिट फ्री कर देंगे.
कुछ दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि वह punjab के लोगों को खुशखबरी देने जा रहे हैं और उस वक्त यह कयास लगाया जा रहा था कि भगवंत मान बिजली यूनिट फ्री करने का ऐलान करेंगे, जो कि उन्होंने इलेक्शन में वादा किया था.
शनिवार को भगवंत मान ने पार्टी द्वारा किए गए वादे को पूरा करते हुए ऐलान किया कि punjab में उनकी सरकार वहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री में देगी.
राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक 1 जुलाई 2022 से राज्य की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.
एलान ना होने पर उड़ाया जा रहा था मजाक.
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद punjab में सबकी निगाहें टिकी थी कि क्या वह अपने किए गए वादे पर खरा उतरेगी.. पहले बिजली यूनिट फ्री ना होने के ऐलान पर विपक्ष की तरफ से कहा जा रहा था की आम आदमी पार्टी ने punjab में 300 यूनिट फ्री बिजली यूट्यूब पर अपलोड कर दी है punjab वाले वहीं से उसको डाउनलोड कर ले.
लेकिन एक महीना पूरा होने पर भगवंत मान ने राज्य की जनता को खुशखबरी देते हुए हैरान कर दिया, कि अब राज्य में 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी 1 जुलाई से…पंजाब इलेक्शन से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया arvind kejriwal ने पहले ही दावा कर दिया था कि पंजाब में उनकी सरकार बन रही है ..पंजाब मैं आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन में 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बनाई है.