Skip to content

Elli Avram casting couch का शिकार होते होते बची

Elli Avram casting couch

Elli Avram casting couch का शिकार होते होते बची |फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर हमेशा से ही आवाज उठती आई है| चाहे वह बॉलीवुड हो या टॉलीवुड हो, हर जगह एक हंगामा मचा है| एक्ट्रेस अब खुल कर बात कर रही हैं और इसी के चलते बहुत सारे सफेद पोश चेहरे बेनकाब हो रहे हैं|

Swedish Greek actress Elli Avram जिन्होंने अपना करियर Bigboss से शुरू किया था और उनकी खूबसूरती को देखकर हर कोई फिदा हो गया था और वह खुद सलमान खान पर फिदा थी उन्होंने खुलेआम सलमान खान को बिग बॉस में प्रपोज किया था|

उसी के बाद से एली अवराम और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी और Salman khan की गुड लिस्ट में भी शामिल हो गई थी|

तमाम दूसरी एक्ट्रेस की तरह ही एली अवराम के साथ भी कास्टिंग काउच जैसा घिनौना खेल खेलने की कोशिश की गई| जिस तरह का इशारा एली अवराम को किया गया था, वह इशारा एली अवराम के समझ से बाहर था क्योंकि उन्हें अंदाजा नहीं था कि जो इशारा उन्हें किया जा रहा है इसका मतलब क्या होता है|

हाथ पकड़ा फिर हाथ की हथेली स्क्रैच की ”Elli Avram casting couch का शिकार होते होते बची”

Swedish Greek actress Elli Avram

काम के सिलसिले में एली अवराम लोगों से मिल रही थी| Bollywood directors, producers के पास जा रही थी काम मांगने के लिए| ऐसे में उनका दो ऐसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ मिलन हुआ जिन्होंने मुंह से तो कुछ नहीं कहा लेकिन अपने इशारों से एली अवराम को उनके साथ सोने के लिए इशारा किया|

इशारे कुछ ऐसे थे कि एली अवराम को कुछ समझ नहीं आ रहा था| उनको लग रहा था कि शायद INDIA में इस तरह की चीज होती होगी हाथ मिलाने पर| जाहिर है इस तरह के इशारे सिर्फ यहीं पर होते हैं जिनके बारे में सिर्फ यहीं के लोग समझ सकते हैं|

एली अवराम बताती हैं की मीटिंग जब खत्म हो गई तो उन डायरेक्टर्स ने एली अवराम से हाथ मिलाया और और हाथ मिलाने के बाद उन्होंने एली अवराम की हथेली पर स्क्रेच किया| जो की काफी ज्यादा प्रॉमिनेंट था |

इस बात का एहसास Elli Avram को भी हुआ कि हाथ मिलाने के बाद उन डायरेक्टर्स ने उनके हथेली पर अपनी middle finger से scratch किया| इसका मतलब Elli Avram को समझ नहीं आया लेकिन उन्हें यह तो पता चला कि कुछ तो अलग तरीके से हाथ मिलाया है इन लोगों ने|

हिंदुस्तान में लोगों को पता है कि जब कोई किसी से हाथ मिलाने पर सामने वाले की हथेली स्क्रैच करता है तो इसका मतलब होता है कि वह इंसान उससे sexual favour चाह रहा है|

Elli Avram ने अपनी यह बात अपने करीबी दोस्त को बताई जो की इंडिया में ही रहता है| उसने तब Elli Avram को इसका मतलब समझाया, कि जिससे वह मिलकर आई है वह उनसे क्या चाहते हैं|

इस बात को लेकर काफी हैरान हुई Elli Avram की भला कोई कैसे इस तरह से casting couch की बात कर सकता है| यानी कि सामने वाला अपने मुंह से तो कुछ नहीं कह रहा था लेकिन इशारे में जरूर समझ रहा था कि उसे क्या चाहिए है काम देने के बदले|

फिलहाल देखा जाए तो एली अवराम का करियर अभी भी बॉलीवुड में कोई इस्टैबलिश्ड नहीं है| अभी भी वह स्ट्रगल ही कर रही है बॉलीवुड में लेकिन बिग बॉस करने के बाद और सलमान खान से करीबी दोस्ती होने के वजह से एली अवराम का नाम कोई छोटा नहीं है बल्कि उनका अपना एक मुकाम है| भले ही वह मुकाम बहुत ऊंचा ना हो लेकिन उन्हें कोई आइडेंटिटी क्राइसिस भी नहीं है|