Elvish yadav से देर रात हुई पूछ ताछ नोएडा में
Elvish yadav से देर रात हुई पूछ ताछ नोएडा में पुलिस ने बिग बॉस कंटेस्टेंट एलविश यादव को देर रात थाने बुलाकर पूछताछ की /बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 20 थाने में युट्यूबर Elvish yadav को देर रात तलब किया थाने में और उससे सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के मामले को लेकर घंटे पूछताछ की गई/
पिछले दिन एल्विस यादव को कोटा से गिरफ्तार किया गया था और इस बीच उसके ऊपर कई मामले दर्ज किए गए हैं और मामलों को लेकर लगातार उससे पूछता चल रही है /ऐसे ही एक मामले के चलते नोएडा के सेक्टर 20 थाने में एल्विस यादव को बुलाया गया था जहां उससे बहुत सारी जानकारी बरामद की गई है/एलविश यादव पर इल्जाम है कि वह रेव पार्टी किया करता था और सांपों की तस्करी भी करता था/ जहरीले सांपों का जहर निकाल कर बेचा करता था/
इस मामले में पुलिस पूरी जानकारी बटोर रही है एलविश यादव से/
youtuber एलविश यादव की मुश्किलें अभी बढ़ती जा रही है क्योंकि दूसरे केसेस में गिरफ्तार हुए पांच और आरोपियों से बरामद हुए हैं 9 सांप/ जिनमें से पांच कोबरा की जहर वाली पोटली निकाली जा चुकी है और वन विभाग के डिप्टी cvo के पैनल के किए गए मेडिकल परीक्षण के बाद इस बात का खुलासा हुआ/ न्यायालय से अनुमति लेने के बाद सभी सांपों को जंगल में वापस छोड़ दिया गया है/
अगर आरोप सिद्ध हो गए तो वन विभाग,कोबरा शेड्यूल-एक श्रेणी का वन्य जीव, क्रूरता में सात साल तक हो सकती है सजा।
Elvish yadav केस में राजनीति पहले ही गर्मआ चुकी है
एल्विस यादव गणपति पूजा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पर अतिथि के तौर पर मौजूद थे /जहां पर उनके अलावा भी बहुत सारे बॉलीवुड के सितारे आए थे /
जिनमें सलमान खान शाहरुख खान भी मौजूद थे /ऐसे में विपक्ष ताने दे रहा है कि सत्ता में बैठी पार्टी के टच में क्रिमिनलस है/ अब लेकिन यह कैसे समझाया जा सकता है किसी को, की किसी के माथे पर नहीं लिखा है कि वह क्रिमिनल है या अच्छा इंसान है/ यह तो वक्त ही बताता है जब कोई मामला सामने आता है /बहरहाल यह तो राजनीति का एक दाव है जो वक्त वक्त पर एक दूसरे पर चलाया जाता है/