hamas का खात्मा हमारा मकसद है यह बयान आया
hamas का खात्मा हमारा मकसद है यह बयान आया है इजरायल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से उन्होंने कहा कि हमास का खात्मा ही उनका मकसद है उसे पूरा किए बिना वह नहीं रुकेंगे/
इजरायल की तरफ से लगातार हमले चल रहे हैं और ऐसे में इसराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से यह बयान आया की उनका यह हमला तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि वह hamas को खत्म ना कर दें/
उनका मकसद है hamas को पूरी तरह से साफ कर देना और इसी सोच के साथ इजरायल लगातार हमले कर रहा है palestine पर खास तौर से hamas पर /
इजरायल और फलस्तीन के बीच छिड़ी जंग को तकरीबन 19 दिन हो चुके हैं और इस जंग में अभी तक हजारों बेकसूर लोगों की जाने जा चुकी हैं जिसमें बड़ी तादाद में बच्चों के मारे जाने की खबरें हैं/
IDF के हमलों में जमींदोज हुआ सीरियाई सेना का मुख्यालय
इजरायली सेना के हमलों में सीरियाई सेना के 5वें बख्तरबंद डिवीजन के मुख्यालय को गंभीर नुकसान पहुंचा है. आईडीएफ ने इजरायल हमास युद्ध के दौरान उन सभी सैन्य ठिकानों का निशाने पर रखा है जो परोक्ष रूप से हमास की इस युद्ध में सैन्य मदद कर रहे हैं/
प्रदर्शन का दौर जारी है इजरायल के खिलाफ
पुरी दुनिया में अलग-अलग जगह पर देखा जा रहा है कि इजरायल के खिलाफ लोगों का गुस्सा और उसके खिलाफ प्रदर्शन जोर-शोर से चल रहा है/ जिस तरह से तस्वीर सामने आ रही है palestine से जहां पर बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं/ बच्चे यतीम हो रहे हैं और उन्हें हर तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है/
इन सब के बावजूद इजरायल का आक्रमण रुक नहीं रहा फिलिस्तीन पर /इस लिहाज से हर जगह प्रदर्शन जारी है इजराइल के खिलाफ/ बहुत जगह पर लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं/ तो कहीं पर नारेबाजी भी देखने मिलती है इजरायल के खिलाफ/
पुरी दुनिया के मुसलमान मुस्लिम मुल्कों की तरफ देख रहे हैं कि उनका क्या रुख है इसराइली हमले को लेकर जो लगातार फिलिस्तीन पर जारी है लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कदम मुस्लिम मुल्कों की तरफ से फिलिस्तीन के सपोर्ट में नहीं उतरा है/