Skip to content

फारूक अब्दुल्ला कश्मीर फाइल्स पर बोले

फारूक अब्दुल्ला कश्मीर फाइल्स पर बोले,  साधा निशाना कहां नफरत फैली है इस फिल्म से

फारूक अब्दुल्ला कश्मीर फाइल्स पर बोले,  साधा निशाना कहां नफरत फैली है इस फिल्म से फारूक अब्दुल्ला ने कहा जब से यह फिल्म रिलीज हुई है इसने ना सिर्फ हिंदुस्तान के अंदर बल्कि घाटी में जवानों के बीच भी नफरत का बीज बोया है, जवानों के देखने का नजरिया बदल गया है मुसलमानों को.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फारुख अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कश्मीर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए बात की जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों कि क्लीनिंग पर भी अपनी आवाज उठाई.

उन्होंने कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म ने नफरतें फैलाई हैं, जिस तरह से इस फिल्म में मुसलमानों को दिखाया गया है वह सब गलत दिखाया है .. खास तौर से उन्होंने फिल्म में चावल वाले सीन का जिक्र किया.

पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर फाइल्स बनी नहीं बनवाई गई है सिर्फ नफरतें फैलाने के लिए.

कश्मीरी पंडितों के किलिंग पर जो वहां पर प्रोटेस्ट हो रहा था और प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को जिस तरह से हटाया गया, उस पर भी फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि आज तक उन्होंने किसी भी कश्मीरी पंडितों को पत्थरबाजी करते नहीं देखा.जबकि प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर इल्जाम लगाया गया कि वह लोग पत्थरबाजी कर रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त ऐसा माहौल पैदा कर दिया गया है कि नेता यहां पर बिना सिक्योरिटी के किसी से मिल नहीं सकते.. अगर वह किसी से मिलने जाना चाहते भी हैं तो उन्हें घर में नजरबंद कर दिया जाता है, इससे आई हुई दूरियों को कम नहीं किया जा सकता.. जब तक नेता लोगों के बीच में नहीं जाएंगे उनसे मिलेंगे नहीं तब तक दूरियां जो है उनको मिटाया नहीं जा सकता, महबूबा मुफ्ती के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही थी

क्योंकि पिछले दिनों कश्मीरी पंडित जिनकी हत्या कर दी गई थी उनके घर जाना चाहती थी महबूबा मुफ्ती ,उनके परिवार से मिलकर दुख व्यक्त करना चाहती थी लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया था.

फिल्म कश्मीर फाइल्स पर विवाद जारी है

करीबन 300 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है कश्मीर फाइल्स ने और इतना कलेक्शन करने पर अब कई जगह से सोशल मीडिया पर आवाज उठ रही है कि विवेक अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर्स की तरफ से अभी तक कोई ऐसा ऐलान नहीं आया कि फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा कश्मीरी पंडितों की हित में लगाया जाए या पिछले दिनों कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हुई हत्याओं पर उनके घर वालों के किसी भी तरह के कोई मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया,, इस पर काफी सवाल उठ रहे हैं सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री के लिए..

सिंगापुर में कश्मीर फाइल्स को पिछले दिनों बैन कर दिया गया.. रीजन बताया गया कि इसमें सिर्फ एक कम्युनिटी को ही  टारगेट किया गया है जिसकी वजह से फिल्म को वहां पर बैन किया गया.

जब से फिल्म कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई है तभी से दो आवाजें उठ रही है. एक आवाज कह रही है की इस फिल्म के जरिए सच्चाई को बयान किया गया है.. दूसरी आवाज कह रही है कि यह फिल्म समाज में सिर्फ नफरत बोने के लिए बनाई गई है.