Skip to content

फवाद खान ने दीपिका पादुकोण को किया था प्रपोज

फवाद खान ने दीपिका पादुकोण को किया था प्रपोज रणवीर सिंह के सामने

फवाद खान ने दीपिका पादुकोण को किया था प्रपोज रणवीर सिंह के सामने/ रणवीर का मुंह खुला का खुला रह गया था जब फवाद ने भरी महफिल में दीपिका पादुकोण को गाने को शायरी के तौर पर गाकर दीपिका को प्रपोज किया था/ दीपिका भी आवाक रह गई थी शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं था यह फवाद खान उनको देखकर यू फिसल जाएंगे और सबके सामने उनके हुस्न की तारीफ करते हुए बातों ही बातों में प्रपोज कर देंगे/

बात एक फिल्म अवार्ड की है जहां पर बॉलीवुड के तमाम लोग मौजूद थे हजारों का मजमा था वहीं पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मौजूद थे/ स्टेज पर करण जौहर एंकरिंग कर रहे थे साथ में फवाद खान भी थे और ऐसे में दीपिका पादुकोण को अवार्ड के लिए स्टेज पर बुलाया गया जहां पर उनकी खूबसूरती को देखकर फवाद खान से रहा नहीं गया और उन्होंने वही सबके सामने स्टेज पर बहुत ही रोमांटिक अंदाज में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर गाने को शायरी में बदलते हुए शेर सुनाना शुरू कर दिया और शेयर कुछ इस तरह था रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना भूल कोई हमसे ना हो जाए/

रणवीर सिंह अपनी जगह पर बैठकर सिर्फ देखते रह गएरणवीर सिंह का मुंह खुला का खुला रह गया वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे/ फवाद खान सबके सामने  स्टेज पर दीपिका पादुकोण को अपनी शायरी सुनाते रहे और दीपिका भी  फवाद के अंदाज में  खो सी गई उन्होंने फवाद खान के जज्बातों का जवाब कुछ इस तरह दिया जिसका किसी को अंदाजा नहीं था/

गले लगा लिया रणवीर सिंह के सामने फवाद खान को

दीपिका पादुकोण ने फवाद खान की शायरी और उनके प्रपोज करने के अंदाज को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि उन्होंने फवाद खान को गले से लगा दिया लिया/ यही नहीं घुटनों पर बैठकर अपना हाथ फवादकी तरफ करके दीया/ अब यह फवाद खान के लिए शॉकिंग था उन्होंने यह एक्सपेक्ट नहीं किया था कि दीपिका पादुकोण घुटनों पर आकर अपना हाथ उनकी तरफ आगे कर देंगी/ इस मौके को फवाद खान कैसे छोड़ सकते थे उन्होंने जल्दी से दीपिका पादुकोण कहां हाथ पकड़ के kiss कर लिया/

यह सब बातें स्टेज पर चलती रहीं और रणवीर सिंह बस आवाक होकर कभी मुस्कुराते रहे तो कभी देखते रहे शायद उन्हें अंदाजा हो गया था कि यह सब इस अवॉर्ड शो का हिस्सा है इसमें कुछ सीरियस नहीं है/