Skip to content

Conjuring का डर 11.8 करोड़ में बिका

Conjuring का डर 11.8 करोड़ में बिका जबकि इस डर की कीमत लगाई गई थी 9.32 करोड़ 

Conjuring का डर 11.8 करोड़ में बिका जबकि इस डर की कीमत लगाई गई थी 9.32 करोड़  डर खरीदने वाला है बेहद खुश

2013 में आई फिल्म Conjuring के डर से भला कौन नहीं वाकिफ है| डर का जब नाम आता है तो सबसे पहले लोग Conjuring का नाम लेते हैं |बात सिर्फ फिल्म तक ही सीमित नहीं है बल्कि रियल लाइफ में भी लोग डर के मामले में कॉन्ज्यूरिंग की बात करते हैं|

फिल्म कन्ज्यूरिंग की कहानी रियल इंसिडेंट पर based है और जिस घर की बात कॉन्ज्यूरिंग में दिखाई गई है वह घर अब बिक चुका है 11.8 करोड़ रुपीस में|

the Rhode Island farm हाउस जिस से इंस्पायर्ड होकर 2013 में हॉरर फिल्म कॉन्ज्यूरिंग को बनाया गया था उस घर को बोस्टन डेवलपर को बेच दिया गया है 11.8 cr.रुपए में| जबकि इसकी बोली लगाई गई थी 9.32 cr.रुपए यानी कि जितनी बोली लगाई गई थी इस हॉन्टेड हाउस की उससे कहीं ज्यादा कीमत में बिका है घर|

जिस घर की कहानी Conjuring में दिखाई गई है उस घर को 2019 में Cory एंड jenifer heinzen नाम के couple ने खरीदा था और यहां पर उन्होंने लोगों के लिए रात में पैरानॉर्मल एक्टिविटी को एक्सपीरियंस करने के लिए ओपन कर रखा था| लोग यहां पर दिन में भी आते थे और यहां पर और इस हांटेड हाउस में लाइव इवेंट्स भी होते थे लेकिन इन सबके लिए लोगों को पैसे चुकाने पड़ते थे|

पब्लिक के लिए खोला जाएगा हॉन्टेड हाउस

Jacquline Nuriez नाम के एक शख्स ने हॉन्टेड हाउस को खरीदा है जो कि 18th सेंचुरी में बनाया गया था और इसे वह पब्लिक के लिए खोलेगा |Jacquline Nuriez का मानना है कि वह इस घर में कोई तब्दीली नहीं करेगे जैसा अभी तक पोता आया है सब कुछ वैसा ही चलेगा| यानी कि लोग पहले की तरह यहां पर रात में आकर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज का इन्वेस्टिगेशन कर सकते हैं, जिस तरह से लोग यहां पर दिन में आते थे अभी भी आ सकते हैं और जो यहां पर लाइव इवेंट्स हुआ करते थे वह भी चलते रहेंगे| इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन सब चीजों के लिए पब्लिक को पैसे देने पड़ेंगे या फिर सब कुछ फ्री होगा पब्लिक के लिए|

फिल्म Conjuring में जो घर दिखाया गया था उस घर को 18th सेंचरी में बनाया गया था

फिल्म Conjuring में जो घर दिखाया गया था उस घर को 18th सेंचरी में बनाया गया था और यहां पर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज का सबसे पहले खुलासा हुआ 1970 में जब यहां पर एक फैमिली रह रही थी| जो कुछ भी कॉन्ज्यूरिंग में दिखाया गया है वह सब चीजें इस घर में 1970 में रह रहे लोगों ने एक्सपीरियंस की थी| उसी के बेसिस पर Conjuring की पृष्ठभूमि लिखी गई और उसे बनाया गया

कॉन्ज्यूरिंग के लिए मशहूर है कि इस फिल्म को कोई भी शख्स अकेले पिक्चर हॉल में बैठकर नहीं देख सकता और ऐसा ही हुआ है अभी तक किसी भी शख्स में इतनी हिम्मत नहीं पड़ी है कि वह कॉन्ज्यूरिंग को अकेले पिक्चर हॉल में बैठ कर देख सके|

फिल्म कन्ज्यूरिंग रियल बेस कहानी है इस वजह से फिल्म के अंदर हॉरर लोग महसूस कर सकते हैं क्योंकि सब कुछ ओरिजिनल है उसमें कुछ भी बनावटी, क्रिएट किया हुआ नहीं है|

Conjuring होम जहां यह सब पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होती हैं उसको खरीदने के बाद वहां कुछ समय बिताने के बाद owner Jacquline Nuriez ने बताया कि जो भी एनर्जी इस घर में हैं वह नुकसान पहुंचाने वाली नहीं है उन्होंने एक्सपीरियंस किया है लेकिन अपने एक्सपीरियंस में वो डरे नहीं अभी तक और आगे और भी एक्सपीरियंस लेने की जिज्ञासा  रखते हैं|