Skip to content

करण जौहर को सताता रहता है खौफ खुशी का

करण जौहर को हर वक्त एक अनजाना खौफ सताता रहता है जब वह खुश होते हैं..

करण जौहर को हर वक्त एक अनजाना खौफ सताता रहता है जब वह खुश होते हैं ..खुशी बहुत रास नहीं आती है करण जौहर को ..करण जौहर मानते है कि बहोत ज़्यादा खुशी उन्हें रास नही आती।

जब कभी वो बेहद खुश होते है तो अगले ही पल उनकी झोली में कोई न कोई ऐसा गम या ऐसी कोई फिक्र वाली बात आजाती है जो उनकी खुशियो पर पानी फेर जाती है।करण को ज़्यादा खुशी बर्दाश्त नही होती….


करण का कहना है उनकी खुशियो के पीछे पीछे गम भी चल आता है।खुशिया बहोत देर तक रुक नही पाती है उनके पास।
कभी खुशी कभी गम इसी चक्कर में करण अपनी खुशिया खुल कर enjoy नही कर पाते।उनको हर वक़्त इस बात का एहसास रहता है कि जैसे ही वी खुश होंगे तभी कोई न कोई ऐसी बात हो जाएगी जो उन्हें नाखुश कर देगी।
अब ऐसा या तो करण का वहम है या वाक़ई करण इस बात को आजमा चुके है ..

 

खुशियां संभाली नहीं जाती करण जौहर से..

खुशियां संभाली नहीं जाती हैं करण जौहर से क्योंकि करण जौहर के हाथ में शाहरुख खान नाम की खुशी लगी थी,

जो किसी को नहीं मिली थी.. शाहरुख खान से करण जौहर की दोस्ती एक मिसाल थी..

शाहरुख खान सुपरस्टार थे और करण जौहर को यकीन था कि जो फिल्म भी वह बनाएंगे शाहरुख उसके लिए मना नहीं करेंगे और यही होता भी था.. शाहरुख करण की हर वह फिल्म करते जो शाहरुख को ऑफर करते थे करण जौहर..

लेकिन यहां भी करण से यह खुशी संभाली नहीं गई करण जौहर और शाहरुख के बीच दरार आ गई..

शाहरुख ने करण के साथ काम करना बंद कर दिया इस बात का काफी मलाल रहा करण जौहर को..

करण जोहर ने मजबूरन नएचेहरों के साथ काम करना शुरू किया.. उन चेहरों के लिए बड़ा प्लेटफार्म था करण जौहर के नाम का, लेकिन करण का दिल जानता है  कि उन्हें कितनी तकलीफ हुई इस बात से कि शाहरुख ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया.. अब फिल्में तो बनानी थी इसीलिए करण जौहर ने नए चेहरों को या कहें स्टारकिड्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया.. करण जानते थे  कि अगर स्टारकिड्स को लॉन्च करेंगे तो बहुत पब्लिसिटी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ऑलरेडी व स्टार्किड्स होते हैं और उनको एक्टिंग की काफी हद तक समझ होती है.. यही वजह है कि करण जौहर ने अभी तक सिर्फ फिल्मों से जुड़े लोगों को ही लांच किया है..

कंगना राणावत ने करण के खिलाफ खोला था मोर्चा.

कंगना राणावत ने करण के खिलाफ खोला मोर्चा क्योंकि करण जोहर सिर्फ  स्टार किड्स को ही लांच करते आ रहे हैं.. इसी बात को लेकर कंगना ने नेपोटिज्म का इल्जाम लगाया करण जोहर पर ..कंगना- करण की जंग काफी सुर्खियों में रही, कंगना लगातार नेपोटिज्म का वार करती रही करण जोहर पर और कंगना ने काफी हद तक सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को करण जौहर के नेपोटिज्म से जोड़ दिया..

करण जौहर को अभी हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया..

करण जौहर का अभी हाल ही में पदम श्री से नवाजा गया हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए .. करण जौहर को President Ram Nath Kovind के हाथों पदम श्री अवॉर्ड् दिया गया, इसमें कोई शक नहीं करण जौहर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन सिनेमा प्रदान किया और हिंदी सिनेमा को बहुत सारे नए चेहरे भी दिए.. करण जौहर ने नए चेहरों कि- बहार फिल्म इंडस्ट्री को दी .अब एक बार फिर करण जौहर के हाथ में पदम श्री अवार्ड की खुशी आई है लेकिन यकीनन करण जौहर के दिलो-दिमाग में इस खुशी के पीछे आने वाले गम का डर सता रहा होगा…