चालान से तंग आकर एक सिरफिरे व्यक्ति ने अपनी बाइक में आग लगा दी
चालान से तंग आकर एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर अपनी बाइक पर आग लगा दी.. मामला है तेलंगाना के अदिलाबाद जिले के खानापुर का, जहां पर एक व्यक्ति ने लगातार अपनी बाइक पर हो रहे चालान से तंग आकर बीच चौराहे पर अपनी बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी..
आदिलाबाद जिले के खानापुर में रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम मकबूल बताया जा रहा है, उसने तेलंगाना में ट्रैफिक नियमों मैं हुई सख्ती से तंग आकर अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया.. क्योंकि वह तंग आ चुका था लगातार हजार- हजार रुपए के चालान भर के..
मकबूल जो कि पेशे से ड्राइवर है वह कई बार अपनी बाइक का हजार हजार रुपए का चालान भरचुका था.. एक बार फिर उसको हजार रुपए का चालान भरने के लिए कहा गया इस पर उसने गुस्सा होकर अपनी बाइक में आग लगा दी और यह तमाशा वहां मौजूद पब्लिक देखती रही और किसी ने इस पूरे मामले को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.. बाद में पुलिस वाले उसकी बाइक मैं लगी आग को बुझाने की कोशिश करते रहे..
मकबूल ने अपनी बाइक में आग लगाने के पीछे वजह बताएं कि वह एक ड्राइवर है और इतना नहीं कमा सकता कि हर चौराहे पर हजार रुपए का चालान करें इसलिए उसने अपनी बाइक को आग लगा दी है..
तेलंगाना में ट्रैफिक चालान में सख्ती की गई..
तेलंगाना में ट्रैफिक चालान में सख्ती की गई वैसे ट्रैफिक सख्ती कई राज्यों में की जा चुकी है और वहां भी पब्लिक को शुरू शुरू में बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी थी क्योंकि छोटी छोटी गलती पर बड़ा-बड़ा चालान कट रहा था ..जिसकी वजह से पब्लिक की जेब काफी ढीली हो रही थी.. अगर अनजाने में भी गलती हो जाती तो भी उसको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा था.. इसी तर्ज पर तेलंगाना में भी ट्रैफिक चालान से लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि अनजाने में भी बहुत सी गलतियां हो जाती हैं, जिसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है वहां पर लोगों को. बहुत से लोगों को ट्रैफिक कानून मे हो रही सख्ती रास नहीं आ रही..