Skip to content

फिल्म जर्सी रिलीज डेट एक बार फिर बड़ी

फिल्म जर्सी रिलीज डेट एक बार फिर बड़ी KGF2 के सामने नहीं उतरेगी.

फिल्म जर्सी रिलीज डेट एक बार फिर बड़ी KGF2 के सामने नहीं उतरेगी, फैसला लिया फिल्म के प्रड्यूसर aman gill ने.शाहिद कपूर मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी जो कि क्रिकेट के बैकग्राउंड पर आधारित है,उसकी रिलीज डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है.

इस हफ्ते यानी कि 14 अप्रैल को जर्सी रिलीज हो रही थी KGF2 के सामने लेकिन जिस तरह से KGF2 का क्रेज़ दर्शकों में देखा जा रहा है. उसको देखते हुए  फिल्म जर्सी के निर्माता-निर्देशक ने डिसाइड किया कि वह एक हफ्ता अपनी फिल्म को और आगे बढ़ा देंगे.

जर्सी के  प्रड्यूसर का मानना है की फिल्म जर्सी को लेकर सभी ने बहुत मेहनत की है और उसे इस तरह से  जाया नहीं किया जा सकता क्योंकि फिल्म को पूरी तरह से थियेटर्स नहीं मिल रहे थे,

डिस्ट्रीब्यूटर्स, एक्जीबिटर्स का सारा ध्यान KGF2 की तरफ लगा हुआ है क्योंकि जो buzz KGF2 की नजर आ रही है उसके सामने वह किसी भी दूसरी फिल्म को तवज्जो नहीं दे रहे.

इंडिया में KGF2  6000 स्क्रीन में रिलीज हो रही है

अब ऐसे में फिल्म जर्सी के लिए जगह बिल्कुल ना के बराबर बचती थी..22 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हो रही थी ऑपरेशन रोमियो जिसमें sharad kelkar और bhumika chawla है.  उस लिहाज से जर्सी के producers ने डिसाइड किया कि यह हफ्ता उनकी फिल्म के लिए सही रहेगा क्योंकि इस हफ्ते कोई और बहुत बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही जो सीधा खतरा बने जर्सी के लिए..

फिल्म जर्सी रिलीज डेट दो बार बढ़ चुकी है. सबसे पहले यह फिल्म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज हो रही थी लेकिन कॉविड की वजह से थियेटर्स पूरी तरह ऑपरेट नहीं थे इसलिए इसके रिलीज डेट 14 अप्रैल कर दी गई थी लेकिन KGF2  भी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की माने तो KGF2  से टकराना जर्सी के लिए सुसाइड करने के बराबर होगा.. इसी वजह से  सेफर साइड चलते हुए फिल्म को हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है.

सिर्फ एक हफ्ता ही मिलेगा हुनर दिखाने का

बॉक्स ऑफिस पर जर्सी को सिर्फ एक हफ्ता ही मिलेगा अपना हुनर दिखाने का क्योंकि अगले हफ्ते यानी कि 29 अप्रैल को heropanti 2 और अमिताभ बच्चन अजय देवगन रकुल प्रीत स्टारर फिल्म runway 24 रिलीज हो रही है, उस लिहाज से जर्सी के पास एक हफ्ता होगा बॉक्स ऑफिस कमाई का.