Skip to content

Film Oppenheimer controversy

Film Oppenheimer controversy पर क्यों चुप हैं लोग

Film Oppenheimer controversy पर क्यों चुप हैं लोग /क्यों नहीं हो रहा जमकर विरोध अभी भी पिक्चर चल रही है थिएटर में/

बात बात भावनाओं पर चोट जिनके लगा करती थी आज वह चुप बैठे हैं/ किसी के मुंह से आवाज नहीं निकल रही Film Oppenheimer के खिलाफ /जबकि Film Oppenheimer में हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं से खुलकर खेला गया है /

अपमान किया गया है भगवत गीता का Film Oppenheimer में लेकिन बावजूद इसके वह लोग जो छोटी-छोटी बातों पर सड़कों पर उतर आया करते थे/ फिल्मों के पोस्टर फाड़ दिया करते थे/ थिएटर में तोड़फोड़ की धमकियां दिया करते थे /बायकॉट के नारे लगाया करते थे/ आज वह सब रजाई ओढ़ कर सो गए हैं उन्हें कोई फिक्र नहीं है अब/ ना उनकी कोई भावनाएं आहत हो रही है /

Film Oppenheimer में लव मेकिंग सींस के दौरान एक्टर अपनी हीरोइन को भगवत गीता पढ़ने के लिए देता है और उसके साथ लव करता रहता है और भगवत गीता के श्लोक चला करते हैं  बैकग्राउंड में/ यह एक बड़ा बेहूदा स्टेप है फिल्मेकर्स की तरफ से जहां पर उन्होंने लवमेकिंग सींस के दौरान  हिंदू रिलिजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है/

J.Robert Oppenheimer मशहूर साइंटिस्ट था जिसने आइटम बम बनाया था एटम बम बनाया था

J.Robert Oppenheimer बहुत मशहूर अमेरिकन साइंटिस्ट था जिसने आइटम बम बनाया था जिसका इस्तेमाल जापान में हिरोशिमा और नागासाकी शहर पर किया गया था जहां पर जिंदगी आज भी तबाह है/

उसी की जिंदगी पर आधारित है फिल्म Oppenheimer /जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर संस्कृत स्कॉलर था यह बात बहुत कम लोग जानते हैं और इसी वजह से जब उसने अपने अविष्कार का परिणाम देखा तो उसके मुंह से भगवत गीता का श्लोक निकला इसे पिक्चर में भी इस्तेमाल किया गया है/

लव मेकिंग सीन पर भगवत गीता को दिखाना किसी भी तरह से एक्सेप्टेबल नहीं है लेकिन हिंदुस्तान में यह धड़ल्ले से रिलीज हुई /खास बात यह है कि यहां के सेंसर बोर्ड ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई/ इसके पीछे वजह क्या हो सकती है क्यों उन्हें इतनी बड़ी गलती या उसे गुनाह का जाए दिखाई नहीं दिया जिसमें सिर्फ भावनाओं को आहत किया गया है/

थोड़ी बहुत आवाज उठी कि ऐसे सीन क्यों रखे गए/ क्यों इसे सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दी हिंदुस्तान में लेकिन वह तेवर किसी के भी नजर नहीं आए जो कि आमतौर पर शाहरुख खान की फिल्मों के खिलाफ नजर आते हैं/

फिर चाहे वह माय नेम इज खान हो या फिर पठान हो/ जिसको लेकर लोगों की भावनाएं आहत हो रही थी उन्हें बेशर्म रंग नजर आ रहा था फिल्म के गाने में लेकिन वही लोग हैं जिन्हें इतना बड़ा अपमान नजर नहीं आ रहा ओपन हैमर में/ आज भी फिल्म चल रही है हिंदुस्तान में और इसे बैंन करने की कोई बात सुनाई नहीं दे रही/

अब सवाल यह उठता है कि यह हॉलीवुड फिल्म है  इसके खिलाफ जाने से क्या उन लोगों को पब्लिसिटी नहीं मिलेगी जो लोग पठान के वक्त पब्लिसिटी बटोर रहे थे/