फिल्म पठान की शूटिंग पिक्चर लीक हुई, शाहरुख खान ने शेयर ना करने की रिक्वेस्ट की.
पठान की शूटिंग पिक्चर सोशल मीडिया पर लीक हुई, जिस पर शाहरुख ने अपने सभी चाहने वालों से अपील की है कि वह पठान की शूटिंग पिक्चर्स को शेयर ना करें क्योंकि वह नहीं चाहते कि पठान की शूटिंग कि कोई भी बात दुनिया तक पहुंचे जब तक की फिल्म कंप्लीट ना हो जाए और उसका प्रमोशन ना शुरू हो जाए.
शाहरुख खान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा कि वह अपने चाहने वालों के लिए एक बड़ा सरप्राइस ला रहे हैं पठान के रूप में और वह नहीं चाहते कि उनका वह सरप्राइस स्पॉइल हो उन्होंने लिखा की वह सब लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं पठान के ऊपर.
फिल्म की शूटिंग इन दिनों विदेश में चल रही है.
पठान की शूटिंग इन दिनों विदेश में चल रही है, जिसके लिए पिछले दिनों ही शाहरुख खान विदेश रवाना हुए थे.
फिल्म में उनके अलावा मेन लीड में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी है.फिल्म एक्शन से भरी हुई है और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर से किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी.जिसके बाद शाहरुख खान ने ट्विटर पर यह जानकारी दी और सभी से रिक्वेस्ट की कि यदि उनके पास कोई शूटिंग स्टील(still) शेयर करता है तो उसको मना करें और
उसको डिलीट करने के लिए कहें.शाहरुख खान नहीं चाहते कि प्रमोशन से पहले हैं फिल्म पठान कि कोई भी झलक सामने आए. फिल्म मैं किसका क्या लुक है, इसको भी वह रिवील नहीं करना चाहते .जाहिर तौर पर तो शाहरुख खान बड़े बालों के साथ नजर आने वाले हैं क्योंकि फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान ने अपने बाल बड़ा रखे हैं.
शूटिंग लोकेशन पर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है
जो भी शूटिंग सेट पर पहुंचता है उसका मोबाइल सेट के बाहर ही जमा करा दिया जाता है.
फिर ना जाने कैसे चूक हो गई और किसी ने चुपके से पठान की शूटिंग की तस्वीरें ले ली और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
पहले एक वक्त था जब प्रोड्यूसर डायरेक्टर मीडिया को खुद ही बुला कर शूटिंग का कवरेज कराया करते थे और वह सब फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा हुआ करता था लेकिन अब वक्त के साथ सब बदल गया है.
फिल्म के प्रमोशन का अंदाज बदल चुका है. लोग अब एक एक फोटो का भी ध्यान रखते हैं की लिक ना होने पाए.
फोटो के साथ प्रमोशन कि शुरुआत आमिर खान ने फिल्म गजनी के साथ की थी. जब उनकी फोटो के साथ फिल्म की पब्लिसिटी का प्रमोशन शुरू हुआ था और तभी से यह नया ट्रेंड शुरू हो गया की फिल्म की पब्लिसिटी अब ट्रेलर से नहीं बल्कि फोटो से शुरू होती है.