Film PR की दबंगई शुरू
Film PR की दबंगई शुरू मीडिया की हालत बद से बदतर हो चुकी है इसमें कोई शक नहीं एक वक्त था जब फिल्म के PR मिन्नतें करते थे मीडिया से कि वह उनके इवेंट्स पर पहुंच जाए उनकी फिल्म देखने आए/
अपने मन की राजा थी मीडिया ना तो किसी पर दबाव डालती थी ना किसी का दबाव लेती थी/ फिल्म के PR की कभी इतनी हिम्मत नहीं पड़ती थी कि वह मीडिया को डिक्टेट करें लेकिन अब वक्त का पहिया घूम चुका है/ अब हर चीज उल्टी हो चुकी है/
अब मीडिया घुटनों पर है और उसके ऊपर फिल्म के PR चाबुक लेकर सवार है/ जिस तरह से सर्कस में शेर नचाए जाते हैं ठीक उसी तरह से मीडिया जो कभी शेर हुआ करते थे आज वह सर्कस के शेर बन चुके हैं और उनके रिंग मास्टर हैं फिल्म के PR /जैसा कहते हैं वैसा ही करना पड़ता है फिल्मी रिपोर्टर्स को इसका एक उदाहरण अभी आपको आगे सुनाते हैं/
धमकी वाला मैसेज सर्कुलेट किया फिल्म के PR ने मीडिया को
शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई मैरी क्रिसमस जिसमें मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ और साउथ के स्टार विजय सेतुपति है और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है श्री राम राघवन ने/
इसी फिल्म का प्रेस शो रखा गया मुंबई में जहां पर फिल्म की PR टीम की तरफ से मीडिया के तमाम रिपोर्टर्स को जो फिल्मी बीट कवर करते हैं उनको मैसेज जाता है फिल्म को देखने लिए लेकिन अपने रिव्यूज आप शुक्रवार से पहले नहीं डाल सकते और कोई भी स्पॉयलर रिव्यू तो बिल्कुल भी नहीं कर सकते/ मतलब नेगेटिव और स्पॉयलर रिव्यू पर रोक लगा दी थी फिल्म के PR ने/
इनविटेशन में साफ-साफ लिखा था की नो नेगेटिव और स्पॉयलर रिव्यूज
यानी कि अब फिल्म के रिव्यूज भी फिल्म के PR तय करेंगे कि मीडिया को क्या बोलना है/ क्या नहीं बोलना है /फिल्म अच्छी लगे या ना लगे लेकिन उनके मुताबिक ही आपको अब फिल्म के रिव्यूज देने हैं/ यानी कि no स्पॉयलर और नेगेटिव रिव्यूज/
अब यह एक नई डिक्टेटरशिप जन्म ले रही है फिल्म के PR की तरफ से और पहले से ही फिल्म के PR की डिक्टेटरशिप शुरू हो चुकी थी/ जहां पर वह तय करती थी कि किस मीडिया हाउस को और किस रिपोर्टर को इंटरव्यू करने हैं किसको नहीं करने हैं/
जो रिपोर्टर उनकी फिल्मों के खराब रिव्यूज देता था उसको इंटरव्यू पर बुलाया नहीं जाता था और अभी एक नई डिक्टेटरशिप शुरू हो गई है की फिल्म के रिव्यूज अच्छे दो वरना आगे से फिल्म देखने भी नहीं बुलाएंगे /
जैसे कि मैंने ऊपर लिखा था की फिल्म के PR रिंग मास्टर बन चुके हैं और मीडिया वह शेर हो चुकी है जिसके लिए कहा जाता है/ दिखाइए चाबुक तो सलाम करते हैं यह वह शेर है जो सर्कस में काम करते हैं/
TRUE
FlashForge Guider 2 3D-Drucker
FlashForge Guider 2 3D-Drucker http://www.fttrqer2-r.com/.
Perfektionieren Sie Ihre Projekte mit dem Phrozen Sonic 4K 2022
Phrozen Sonic 4K 2022 Harz-LCD-3D-Drucker http://www.phr0z3nsonicxl4k2022.com.
Comments are closed.