Film Tiger Nageswara rao प्रेस शो कैंसिल क्यों हुआ
Film Tiger Nageswara rao प्रेस शो कैंसिल क्यों हुआ आखिर क्या वजह रही जो फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का प्रेस शो कैंसल करना पड़ा लास्ट मोमेंट पर/ ऐसी क्या खास बात हो गई जो प्रेस शो कैंसिल कर दिया गया/
साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की Film Tiger Nageswara rao जो की 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है पूरे हिंदुस्तान में और इसे कई लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है/ इस फिल्म के जरिए कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन भी अपना डेब्यू कर रही है/
जिसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं और इसी फिल्म का प्रेस शो मुंबई में मुंबई की प्रेस के लिए रखा गया था /जिसके टाइमिंग 4:00 बजे था /अंधेरी के मल्टीप्लेक्स में इसका प्रेस शो रखा गया था लेकिन फिल्म के पीआर की टीम की तरफ से 11:00 बजे के आसपास मैसेज आ गया की फिल्म का प्रेस शो कैंसिल कर दिया गया है/ वजह का पता नहीं चल पाया क्योंकि PR टीम ने वजह नहीं बताई थी/
फिल्म के रिव्यू पर रोक थी 20 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे तक फिल्म के किसी भी तरह के रिव्यू पर रोक थी/ यानी की फिल्म को देखने के बाद भी आप फ्राइडे की सुबह 9:00 बजे से पहले तक कोई रिव्यू नहीं डाल सकते थे फिल्म के बारे में क्योंकि उस पर एंबार्गो था/ जबकि यह फिल्म प्रेस को पहले ही दिखाई जा रही थी/
फिल्म के शो सुबह से शुरू हो जाएंगे इसलिए शो शुरू होने से पहले कोई भी रिव्यू डालना मना था/
आखिर वजह क्या है फिल्म के PRESS SHOW को कैंसिल करने कि /इसके पीछे जो वजह नजर आती है और जो हमेशा देखी गई है वह यह होती है कि जब फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट ना हो कि यह फिल्म चलेगी ही चलेगी/
ऐसे में प्रेस शो जल्दी नहीं रखे जाते हैं क्योंकि फिल्म मेकर्स को पता होता है कि अगर फिल्म अच्छी नहीं बनी है तो प्रेस उसे अपने रिव्यू के जरिए पहले से ही आउट कर देगी/ यानी की रिलीज से पहले ही उसके ऊपर रिव्यू आएंगे और ज्यादातर लोग रिव्यू देखकर ही फिल्में देखने जाते हैं /
ऐसे में एक वजह यह भी हो सकती है फिल्म टाइगर नागेश्वर राव के PRESS SHOW के कैंसिल होने की क्योंकि फिल्म के मार्क्स बहुत कॉन्फिडेंट नहीं होंगे फिल्म को लेकर /वरना ज्यादातर यही देखा गया है कि फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म को प्रेस को रिलीज से पहले ही दिखा देते हैं क्योंकि उन्हें पूरा यकीन होता है कि उनकी फिल्म अच्छी बनी है और प्रेस को जरूर पसंद आएगी उसे अच्छे रिव्यू मिलेंगे/
टाइगर नागेश्वर राव के PRESS SHOW के कैंसिल होने के पीछे हो सकता है यह वजह हो/ फिल्म मेकर बहुत कॉन्फिडेंट नहीं होंगे कि फिल्म अच्छी बनी है/ वरना और तो कोई वजह सामने नजर नहीं आती कि अचानक से PRESS SHOW कैंसिल कर दिया जाए बिना किसी ठोस वजह के/