पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी पर बनेगी फिल्म रोहित शेट्टी बनाएंगे बायोपिक.
पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी पर बनेगी फिल्म रोहित शेट्टी बनाएंगे बायोपिक.रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर.
मुंबई के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी काफी thrill से भरी हुई है और उनकी जिंदगी का एक-एक यादगार पल बड़े पर्दे पर दिखाएंगे रोहित शेट्टी..पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक आधारित होगी उनके कैरियर पर और जो उन्होंने अपने कार्यकाल में अचीव किया.
रोहित शेट्टी का मानना है कि राकेश मारिया का पूरा करियर काफी जोखिम से भरा रहा उन्होंने हमेशा ही आतंक को आंख में आंख डालकर घूरा है.अपने 36 साल के कार्यकाल में मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बहुत सारे ऐसे इंसीडेंट्स देखे हैं जहां पर उन्होंने अपना दबंग रूप दिखाया है.फिर चाहे वह1993 का मुंबई ब्लास्ट हो या फिर अंडरवर्ल्ड को टैकल करने का वक्त रहा हो, या फिर 26/11 मुंबई टेरर अटैक रहा हो जो कि 2008 में हुआ था.
यह कुछ बड़े इंसीडेंट है इसको रोहित शेट्टी बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं.. जहां पर राकेश मारिया की बहादुरी सामने आई थी लेकिन उस बहादुरी को आम जनता नहीं जानती कि किस तरह से राकेश मारिया ने बड़ी-बड़ी सिचुएशंस को हैंडल किया है.
राकेश मरिया की जर्नी
मुंबई कमिश्नर राकेश मारिया की जर्नी शुरू होती है 1981 से जब उन्होंने सिविल सर्विस एग्जामिनेशन को पास किया था 1981 बैच मैं..
1993 में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रैफिक में तैनात होते हुए उन्होंने मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस को सॉल्व किया था.जिसके बाद उन्हें डीसीपी क्राइम बना दिया गया, राकेश मारिया ने 2003 में गेटवे ऑफ इंडिया और झावेरी बाजार ट्विन ब्लास्ट केस को भी सॉल्व किया था.
26 11 मुंबई टेरर अटैक जो कि 2008 में हुआ था उसकी इन्वेस्टिगेशन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई राकेश मारिया को और अजमल कसाब जो कि अकेला जिंदा टेररिस्ट पकड़ा गया था उससे भी पूछताछ की जिम्मेदारी दी गई थी और यह पूरी इन्वेस्टिगेशन राकेश मारिया ने कामयाबी के साथ पूरी की थी.
राकेश मारिया खो गए यादों में
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने जब राकेश मारिया को अप्रोच किया और उनपर फिल्म बनाने की बात कही तो वह काफी ज्यादा नॉस्टैल्जिक हो गए उन्होंने कहा कि वह एक्साइटेड हैं अपनी जिंदगी को दोबारा से जीने के लिए बड़े पर्दे पर और उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी जिंदगी को रोहित शेट्टी जैसे ब्रिलिएंट डायरेक्टर डायरेक्ट करेंगे और इस बात के लिए भी वह काफी ज्यादा खुश है कि यह एक बड़ी अपॉर्चुनिटी होगी पूरे पुलिस महकमें के लिए जब आम जनता को पता चलेगा मुंबई पुलिस का एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी वर्क के बारे में ..खासतौर से जब tough चैलेंजस के साथ और उन हालातों में किया हुआ काम जब बहुत खराब सिचुएशन के बावजूद मुंबई पुलिस ने हर काम को अंजाम दिया.
कौन निभाएगा राकेश मारिया का किरदार बड़े पर्दे पर
रोहित शेट्टी ने जब पूर्व कमिश्नर मुंबई राकेश मारिया की बायोपिक का अनाउंसमेंट किया तभी से सबके दिमाग में चल रहा है कि आखिर वह कौन एक्टर होगा जो राकेश मारिया का किरदार निभाएगा लेकिन अभी तक रोहित शेट्टी ने रिवील नहीं किया है कि किस एक्टर के साथ वह राकेश मारिया की बायोपिक शुरू करेंगे.