Director Ali Abbas Zafar पर FIR दर्ज |यशराज बैनर से अपनी शुरुआत करने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर जिन्होंने yashraj films के लिए Mere brother ki dulhan बनाई थी जिसमें Katrina kaif, Ali zafar और Imran khan थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब हुई थी|
बतौर निर्देशक अली अब्बास जफर की लास्ट रिलीज फिल्म bade miya chote miya थी जिसको वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था और इसी फिल्म को लेकर अली अब्बास जफर पर FIR दर्ज कराई है वासु भगनानी ने|
सिर्फ अली अब्बास जफर ही नहीं बल्कि उनके साथ दो और लोगों पर भी VASHU BHAGNANI ने ₹9 करोड़ की हेरा फेरी को लेकर FIR दर्ज कराई है| इसमें himanshu mehra और ekesh randive शामिल है|
bandra police station में एफआईआर दर्ज हुई है और उनके मुताबिक ali abbas zafar, himanshu mehra, ekesh randive पर आईपीसी की धारा क्रिमिनल कंस्पायरेसी, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट ,चीटिंग, फोर्जरी, फ्रॉड, डिफॉर्मेशन और क्रिमिनल इंटिमिडेशन चार्ज लगाए गए हैं|
प्रोड्यूसर vashu bhagnani ने अली अब्बास जफर के ऊपर 9 करोड़ का मामला दिखाया है| जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके 9 करोड रुपए के साथ हेरा फेरी की है अली अब्बा सफर उनके दो और साथियों ने और इसी के चलते bandra magistrate court का दरवाजा खटखटाया vashu bhagnani ने |
मशहूर डायरेक्टर है अली अब्बास जफर ”Director Ali Abbas Zafar पर FIR दर्ज”
film bade miya chote miya को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था, इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ थे film box office पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और इसी के चलते vashu bhagnani काफी ज्यादा कर्ज में डूब गए|
इसी फिल्म को लेकर वासु भगनानी ने Ali abbas zafar और उनके दो साथियों पर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का मामला दर्ज कराया है| जबकि देखा जाए तो वासु भगनानी के इस बुरे दौर पर इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग उन्के साथ खड़े हुए हैं और वहीं पर ऐसे में अली अब्बास जफर ने उनके साथ धोखाधड़ी कर दी वासु भगनानी के मुताबिक|
आपको बताते चलें कि अली अब्बास जफर का नाम बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ जुड़ा हुआ है उन्होंने बहुत बड़ी फिल्में डायरेक्ट की है और बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों ने बड़ा कलेक्शन किया है|
salman khan के साथ अली अब्बास जफर ने Sultan बनाई, Tiger zinda hai बनाई,bharat बनाई| इसके अलावा उन्होंने ranveer singh और arjun kapoor को लेकर फिल्म बनाई थी film Gunday इसमें priyanka chopra भी थी और irfan khan भी इसके अलावा उन्होंने जोगी और film khali peeli भी बनाई|
इतनी बड़ी-बड़ी फिल्में करने के बाद इतने बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के बाद अली अब्बास जफर ने अपने नाम खराब किया है और फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह से जब नाम खराब होता है तो फिर हर कोई किनारा कशी कर लेता है |
आपको बताते चलें कि वासु भगनानी की बड़ी इज्जत है फिल्म इंडस्ट्री में |हर कोई उन्हें बहुत इज्जत देता है और वह इंडस्ट्री के बेहतरीन इंसान और बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में गिने जाते हैं|
For more news please CLICK