हैदराबाद के 144 साल पुराने सिकंदराबाद क्लब में लगी आग सब कुछ जलकर खाक.
हैदराबाद के 144 साल पुराने मशहूर सिकंदराबाद क्लब में भयानक आग लग गई जिसमें सबकुछ जलकर खाक हो गया.. बताया जा रहा है कि इस आग में करोड़ों का नुकसान हुआ है.सिकंदराबाद क्लब में सुबह तकरीबन 3:00 बजे अचानक से आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें आसमान को छू रही थी.. लोग दूर-दूर से क्लब में लगी आग को देख सकते थे. देखते ही देखते आग तेजी से पूरे क्लब में फैल गई और पूरा क्लब इस आग की जद में आ गया.
रात को 3:00 बजे लगी आग ..
अचानक से लगी इस आग की वजह साफ नहीं हो सकी है क्योंकि आग रात को 3:00 बजे लगी जिसकी वजह से आग को शुरुआत में नहीं देखा जा सका. सब लोग सो रहे थे .क्लब बंद होने की वजह से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि अगर यह आग दिन में किसी वक्त लगी होती तो इतना नुकसान ना होता.
इस भयंकर आग में सिकंदराबाद क्लब का 20 करोड़ के आसपास का नुकसान बताया जा रहा है.. 144 साल पुराना सिकंदराबाद क्लब अंग्रेजों ने बनाया था 1878 में और तब से इस क्लब की इमारत को बहुत महफूज तरीके से रखा गया था.. इस क्लब में शहर के बड़े बड़े अधिकारी और अमीर बिजनेसमैन ही आते थे.. इस क्लब में साधारण लोगों को आना मना था क्योंकि यहां की मेंबरशिप हर किसी को नहीं दी जाती थी और यहां की मेंबरशिप पाने के लिए बहुत सारे मापदंड रखे गए थे जिन पर उतरना आम इंसान के बस के बाहर था.
क्लब में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी आग को बुझाने के लिए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा सिकंदराबाद क्लब जलकर राख हो चुका था.
सिकंदराबाद क्लब में बहुत सारी एंटी एंटीक चीजें रखी हुई थी अंग्रेजों के जमाने की, जिन्हें देश की धरोहर कहा जाता था लेकिन अब वह सब जलकर राख बन चुका है..