सोनू सूद थाली नाम से शुरू हुई खाने की प्लेट
सोनू सूद थाली नाम से शुरू हुई खाने की प्लेट|हैदराबाद में कोंडापुर इलाके में Gismat Jail Mandi restaurant में सोनू सूद के नाम की थाली की शुरुआत हुई है |यह बहुत बड़ा सम्मान है सोनू सूद के लिए कि उनके नाम से खाने की थाली सोनू सूद थाली की शुरुआत हुई है और यह शुरुआत Gismat Jail Mandi restaurant कोंडापुर के पास जगह जो कि हैदराबाद में है वहां पर शुरू की गई है और Gismat Jail Mandi restaurant के मालिक हैं गौतमी चौधरी उन्होंने sonu sood थाली की शुरुआत की है|
जिसको खाने के लिए और इसके लांच पर खुद सोनू सूद पहुंचे थे |जहां पर उनके फैंस पहले से ही मौजूद थे| सोनू सूद को देखकर वहां मौजूद fans काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए उन्होंने sonu sood के साथ जमकर फोटो खिंचाई सोनू भी उनके साथ काफी घुले मिले नजर आए|
sonu sood थाली बहुत बड़ी थाली है जोकि अलग-अलग वैरायटी के खानों से बनाई जाती है| उसकी खासियत यह है कि इस एक थाली को 12 लोग एक साथ बैठ कर खा सकते हैं |यानी कि एक थाली में इतनी क्वांटिटी होती है कि उसको फैमिली के 12 लोग बैठ कर एक साथ उसी थाली में खाना खा सकते हैं और खाना भी बेहद लजीज है इस थाली का|
इतनी बड़ी थाली का आईडिया पहले से ही काफी ज्यादा सक्सेसफुल हो चुका है आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में और अब हैदराबाद में restaurant के मालिक गौतमी चौधरी ने sonu sood के नाम से अपने restaurant में शुरू किया है|
मसीहा के नाम से जाने जाते हैं
सोनू सूद को आम लोगों का मसीहा कहा जाता हैं| मसीहा के तौर पर भी उन्हें जाना जाता है| जितनी शोहरत सोनू सूद को अपनी फिल्मों से नहीं मिली उससे कहीं ज्यादा शोहरत उन्हें लॉकडाउन में मिली| जब उन्होंने गरीबों को अपने खर्चे पर उनके घर भेजना शुरू किया |उनके खाने-पीने का इंतजाम करना शुरू किया और हिंदुस्तान में किसी भी कोने में कोई भी जरूरतमंद दिखा और उसने सोनू सूद को याद किया तो उसके मदद के लिए सोनू सूद हाजिर हुए| इसीलिए उन्हें मसीहा का जाता है आम इंसानों का|
इसी वजह से Gismat Jail Mandi restaurant के मालिक ने सोनू सूद थाली के नाम से थाली शुरू कि है| वह जानते हैं कि सोनू सूद से लोग इमोशनली जुड़े हुए हैं और सोनू सूद थाली को खाने के लिए लोग जरूर उनके restaurant का रुख करेंगे |गौतमी चौधरी ने 17 ब्रांच खोली हैं सोनू सूद थाली के नाम से अब अगर आपको भी सोनू सूद थाली का मजा लेना है तो आप भी रुक कर सकते हैं Gismat Jail Mandi restaurant का|