Skip to content

विदेशी porn star को भी बॉलीवुड में मिलती है इज्जत

विदेशी porn star को भी बॉलीवुड में मिलती है इज्जत|बड़े बड़े सितारों के साथ काम करने का मिलता है |

विदेशी porn star को भी बॉलीवुड में मिलती है इज्जत|बड़े बड़े सितारों के साथ काम करने का मिलता है |खूब चर्चाएं होती है |मीडिया पीछे भागता है|

कई बार बॉलीवुड में दोहरा मापदंड देखने मिलता है |वहां पर पॉन स्टार्स को भी सर आंखों पर बिठाया जाता है| बस शर्त यह थी कि वह विदेशी हो|

सनी लियोन बड़ा एग्जांपल है जोकि पोर्न स्टार के रूप में पूरी दुनिया में फेमस है थी उन्होंने पोर्न फिल्म्स में अपना एक ऊंचा मुकाम बना रखा था और जब उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया तो यहां भी sunny leon  को सर आंखों पर बिठाया गया|

रणदीप हुड्डा ने क्या कहा था सनी लियोन के बारे में

एक कड़वा सच है अगर कोई  यहां की पोर्न स्टार फिल्मों में आना चाहे तो पहली बात तो उसको main stream में काम नहीं मिलेगा और ना ही उसके साथ कोई भी जाना माना हीरो या actor काम करने के लिए राजी होगा |लेकिन जब मामला सनी लियोनी का आया  बॉलीवुड में सनी लियोनी को धड़ल्ले से काम मिलना शुरू हुआ |randeep hudda से लेकर शाहरुख खान तक सभी ने sunny leon  के साथ काम किया|

एक इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने randeep hudda  से पूछ लिया कि उन्होंने porn star  के साथ काम किया जो विदेशी है लेकिन अगर यही कोई लोकल पोर्न स्टार होती है तो क्या उसके साथ भी काम करने के लिए वह हामी भर लेते |सवाल काफी पेचीदा था रणदीप हुड्डा को जवाब समझ नहीं आ रहा था तो उन्होंने कुछ भी कहने के लिए इतना कह दिया कि अगर भट्ट साहब सामने लगे दरवाजे के साथ भी काम करने के लिए कहेंगे तो भी काम कर लेंगे खुशी खुशी|

सवाल के जवाब में रणदीप हुड्डा फंस गए थे |उनसे यह तो कहते नहीं बन रहा था कि वह किसी भी porn star के साथ काम नहीं करेंगे जो लोकल हो ऐसे में उन्होंने भट्ट साहब का नाम यूज कर लिया अपनी सफाई में|

बिग बॉस से एंट्री मिली थी बॉलीवुड में

सलमान खान के शो बिग बॉस में पहली बार सनी लियोनी नजर आई थी और इसमें कोई शक नहीं कि खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया था बिग बॉस के घर में |कंटेस्टेंट उनकी हर अदा पर  फ़िदा थे|

किसी को लेकिन यह नहीं पता था की सनी लियोन एक पोर्न स्टार हैं विदेशों मे और सनी लियोन ने खुद भी कहा था की उनके बारे में वह लोग नहीं जानते इसलिए उनके दीवाने हो रहे हैं|